ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत गणमान्य हस्तियों ने दी होली की शुभकामनाएं

author img

By

Published : Mar 18, 2022, 9:25 AM IST

Updated : Aug 29, 2022, 1:04 PM IST

देशभर में होली का त्योहार (Holi festival across the country) आज हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है. इस पावन अवसर पर एकदूसरे को बधाइयां देने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में राष्ट्रपति (President Ram Nath Kovind), प्रधानमंत्री समेत तमाम गणमान्य हस्तियों ने भी देशवासियों को होली की बधाई दी है.

HAPPY HOLI PM MODI OTHERS GREETS CITIZENS
होली की धूम: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत गणमान्य हस्तियों ने दीं शुभकामनाएं

नई दिल्ली: देशभर में होली का त्योहार (Holi festival across the country) आज हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है. इस पावन अवसर पर एक-दूसरे को बधाइयां देने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में राष्ट्रपति (President Ram Nath Kovind), प्रधानमंत्री समेत तमाम गणमान्य हस्तियों ने देशवासियों को होली की बधाई दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर होली की शुभकामनाएं दीं.

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों शुभकामनाएं दीं हैं. उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा, 'होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. रंगों का पर्व होली, सामुदायिक सद्भाव और मेल-मिलाप का जीवंत उदाहरण है. यह वसंत ऋतु के आगमन का शुभ समाचार लेकर आता है. मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी देशवासियों के जीवन में आनंद, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करे.

वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने संदेश में कहा, 'आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए.

  • आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए।

    — Narendra Modi (@narendramodi) March 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दूसरी तरफ होली के शुभ अवसर पर अमित शाह, राजनाथ सिंह और मुख्तार अब्बास नकवी समेत कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने भी लोगों को होली की शुभकामनाएं दी.

  • सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    रंग, उमंग व हर्षोल्लास का यह महापर्व सभी के जीवन में सुख-शांति, सौभाग्य और नई ऊर्जा का संचार करे। pic.twitter.com/QkaEAegh0i

    — Amit Shah (@AmitShah) March 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ. रंग, उमंग व हर्षोल्लास का यह महापर्व सभी के जीवन में सुख-शांति, सौभाग्य और नई ऊर्जा का संचार करे.'

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, 'होली पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ. हर्ष, उल्लास और सौहार्द का प्रतीक यह उत्सव आपके जीवन में नए उमंग और उत्साह का संचार करे.'

मुख्तार अब्बास नकवी ने अपने संदेश में कहा, 'आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. Wish you all a very Happy Holi..'

Last Updated : Aug 29, 2022, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.