ETV Bharat / bharat

लाउडस्पीकर विवाद : कर्नाटक के मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ, गूंजे भक्ति गीत

author img

By

Published : May 9, 2022, 9:01 AM IST

Updated : May 9, 2022, 10:44 AM IST

कर्नाटक में मस्जिदों के लाउडस्पीकर न उतारे जाने के विरोध में हिंदू संगठनों ने मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ (Hanuman Chalisa) और भक्ति गीत (devotional songs) बजाना शुरू कर दिया है. श्रीराम सेना ने कर्नाटक के कई जिलों में अभियान की शुरुआत की.

devotional songs playing at temples
कर्नाटक के मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ

बेंगलुरु/बेलगावी/मैसुरु: श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने सोमवार को मैसूरु में कर्नाटक के 1,000 से अधिक मंदिरों में हनुमान चालीसा या भक्ति गीत बजाने के अभियान की शुरुआत की. सुबह 5 बजे से ही कर्नाटक के कई मंदिरों में हनुमान चालीसा या भक्ति गीत बजने लगे. हिंदू समर्थक संगठनों ने मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर अभियान चला रखा है. सोमवार को विजयनगर, विजयपुर, मैसूर, बेलगावी जिलों में अभियान शुरू किया गया है.

श्री राम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने 9 मई की सुबह से कर्नाटक के एक हजार से ज्यादा मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ और भजन बजाने का आह्वान किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाने के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम साबित हुई है. उन्होंने कहा कि आज सुबह 5 बजे से श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने राज्य भर के कई मंदिरों में हनुमान चालीसा या भक्ति गीत बजाना शुरू कर दिया है.

देखिए वीडियो

मुतालिक ने कहा कि पहले चरण में सुबह पांच बजे मंदिरों में हनुमान चालीसा/सुप्रभात/भक्ति गीत बजाने का अभियान श्रीराम सेना चलाएगी और अगले चरण में अजान के अन्य समय पर यह कदम उठाया जाएगा. उन्होंने कहा, 'हम यह सुबह कर रहे हैं, क्योंकि अदालत के फैसले के मुताबिक रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक माइक या स्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, लेकिन वे सुबह पांच बजे इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. इसलिए हम भी इस नियम का उल्लंघन करेंगे.' बेलगावी में श्रीराम सेना की जिला इकाई ने आज सुबह से इस अभियान की शुरुआत की. पुलिस ने मस्जिदों समेत जिलों के कई संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा कड़ी की है.

पढ़ें- सोमवार से मंदिरों में बजाए जाएंगे हनुमान चालीसा और भक्ति गीत: प्रमोद मुतालिक

बेंगलुरु/बेलगावी/मैसुरु: श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने सोमवार को मैसूरु में कर्नाटक के 1,000 से अधिक मंदिरों में हनुमान चालीसा या भक्ति गीत बजाने के अभियान की शुरुआत की. सुबह 5 बजे से ही कर्नाटक के कई मंदिरों में हनुमान चालीसा या भक्ति गीत बजने लगे. हिंदू समर्थक संगठनों ने मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर अभियान चला रखा है. सोमवार को विजयनगर, विजयपुर, मैसूर, बेलगावी जिलों में अभियान शुरू किया गया है.

श्री राम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने 9 मई की सुबह से कर्नाटक के एक हजार से ज्यादा मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ और भजन बजाने का आह्वान किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाने के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम साबित हुई है. उन्होंने कहा कि आज सुबह 5 बजे से श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने राज्य भर के कई मंदिरों में हनुमान चालीसा या भक्ति गीत बजाना शुरू कर दिया है.

देखिए वीडियो

मुतालिक ने कहा कि पहले चरण में सुबह पांच बजे मंदिरों में हनुमान चालीसा/सुप्रभात/भक्ति गीत बजाने का अभियान श्रीराम सेना चलाएगी और अगले चरण में अजान के अन्य समय पर यह कदम उठाया जाएगा. उन्होंने कहा, 'हम यह सुबह कर रहे हैं, क्योंकि अदालत के फैसले के मुताबिक रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक माइक या स्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, लेकिन वे सुबह पांच बजे इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. इसलिए हम भी इस नियम का उल्लंघन करेंगे.' बेलगावी में श्रीराम सेना की जिला इकाई ने आज सुबह से इस अभियान की शुरुआत की. पुलिस ने मस्जिदों समेत जिलों के कई संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा कड़ी की है.

पढ़ें- सोमवार से मंदिरों में बजाए जाएंगे हनुमान चालीसा और भक्ति गीत: प्रमोद मुतालिक

Last Updated : May 9, 2022, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.