ETV Bharat / bharat

यूपी : फैक्ट्री ने किया ₹1 में ऑक्सीजन सिलेंडर देने का एलान, कई जिलों से पहुंचने लगे लोग

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 3:42 AM IST

फैक्ट्री ने किया ₹1 में ऑक्सीजन सिलेंडर देने का एलान
फैक्ट्री ने किया ₹1 में ऑक्सीजन सिलेंडर देने का एलान

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में स्थित रिमझिम इस्पात फैक्ट्री कोरोना मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है. फैक्ट्री ने अपने ऑक्सीजन प्लांट को कोरोना अस्पतालों के लिए खोलकर सिर्फ एक रुपये में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर देना शुरू कर दिया है.

हमीरपुर : देश में कोरोना मरीज ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहा है. ऐसे में यूपी के हमीरपुर जिले से एक सुकून देने वाली खबर सामने आई है. जहां रिमझिम इस्पात फैक्ट्री ने अपना ऑक्सीजन प्लांट कोरोना अस्पतालों के लिए खोल दिया है.

इतना ही नहीं इस्पात फैक्ट्री ने एक रुपये में ऑक्सीजन सिलेंडर देना शुरू किया है. जिसके बाद से फैक्ट्री के बाहर ऑक्सीजन लेने वालों के लिए वाहनों की लंबी लाइन लगने लगी है. कोविड मरीजों को एक रुपये में ऑक्सीजन मुहैया करा रही रिमझिम इस्पात के ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता बढ़ाने के लिए गुरुवार शाम को प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना फैक्ट्री पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों को सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए.

जानकारी देते मैनेजर मनोज गुप्ता.

हमीरपुर जिले में सुमेरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में रिमझिम इस्पात फैक्ट्री का अपना बहुत बड़ा ऑक्सीजन गैस प्लांट लगा हुआ है, जिसमें 24 घंटे में एक हजार ऑक्सीजन सिलेंडर भरे जाते हैं. एक रुपये में ऑक्सीजन सिलेंडर देने के फैसले का हर कोई तारीफ कर रहा है.

ऑक्सीजन फैक्ट्री की हो रही है तारीफ
संकट के इस समय में कोरोना मरीजों के लिए एक रुपये में ऑक्सीजन मुहैया कराकर रिमझिम ऑक्सीजन प्लांट देवदूत साबित हो रहे हैं. स्थानीय लोग और कोरोना मरीजों के परिजन इससे बहुत खुश हैं. लोग ऑक्सीजन फैक्ट्री की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

दूसरे जिलों से भी आ रहें लोग
एक रुपये में ऑक्सीजन मिलने की सूचना पाकर झांसी, कानपुर, बांदा, जालौन व फतेहपुर सहित तमाम जिलों से सैकड़ों वाहन ऑक्सीजन लेने के लिए इस फैक्ट्री में जमा हो गए हैं. गौरतलब है कि एक ओर जहां ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जान जा रही है. वहीं एक रुपये में ऑक्सीजन मिलने की खबर सुकून देने वाली है. इस्पात फैक्टरी की इस पहल पर लोग प्रबंधन की सराहना कर रहे हैं.

औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना.
औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना.

औद्योगिक विकास मंत्री ने की पहल की सराहना
गुरुवार को प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने फैक्ट्री में संचालित गैस प्लांट का अवलोकन करने के बाद फैक्ट्री के निदेशक संजीव अग्रवाल एवं मैनेजर मनोज गुप्ता व संजीव गुप्ता से चर्चा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.