ETV Bharat / bharat

एचएएल ने रक्षा मंत्री राजनाथ को सौंपा लाभांश राशि का चेक

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 5:08 PM IST

देश की सरकारी एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अंतरिम लाभांश का चेक सौंपा है.

rajnath
rajnath

बेंगलुरु : देश की एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए रक्षा मंत्रालय को 376.94 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश का चेक सौंपा है.

एचएएल के सीएमडी आर. माधवन और निदेशक सी. बी अनंथकृष्नन ने आज दिल्ली में अंतरिम लाभांश का चेक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपा.


कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में बताया की 26 फरवरी 2021 के लिए इक्विटी शेयरों पर 15 रुपये के लिए दूसरा अंतरिम लाभांश 10 रुपये था, जो 501.58 करोड़ रहा. 9 दिसंबर 2020 को घोषित किए गए इक्विटि का लाभांश 1003.16 करोड़ रहा. जिसपर 753.88 करोड़ का गोल प्राप्त किया गया.


कंपनी के सीएमडी आर माधवन ने कहा कि एचएएल लगातार डीपीई दिशानिर्देशों द्वारा निर्धारित न्यूनतम लाभांश से अधिक उच्च लाभांश का भुगतान कर रहा है. इस दौरान जेएस (एयरो), एमओडी, चंद्रशेखर भारती, निदेशक (संचालन), एम.एस. वेलपारी और निदेशक (एचआर) आलोक वर्मा उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.