ETV Bharat / bharat

Good News: पीएम मोदी ने की घोषणा, अब अमेरिका में ही होगा H1B Visa का नवीनीकरण, जाने कैंसे

author img

By

Published : Jun 24, 2023, 7:13 AM IST

Updated : Jun 24, 2023, 10:25 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिका दौरे के अंतिम दिन भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अब यह निर्णय लिया गया है कि H1B वीजा का नवीनीकरण अमेरिका में ही हो सकेगा. पीएम मोदी के भाषण के दौरान लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया.

PM Modi
PM Modi

पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया.

वॉशिंगटन डीसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिकी दौरा खत्म हो गया है. पीएम मोदी अमेरिका से मिस्र के लिए रवाना हो गये हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. भारतीय पेशेवरों को बड़ी राहत देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि भारतीय पेशेवर विदेश यात्रा किए बिना अपने H1B वीजा को अमेरिका में ही नवीनीकृत कर सकते हैं. पीएम ने कहा कि भारत में गूगल का AI रिसर्च सेंटर 100 से ज्यादा भारतीय भाषाओं पर काम करेगा. इस प्रयास से ऐसे बच्चों को भारत में पढ़ने में आसानी होगी जिनकी मातृभाषा अंग्रेजी नहीं है.

  • #WATCH आप लोगों ने इस हॉल में एक प्रकार से भारत का फूल मैप बना दिया है। हिंदुस्तान के हर कोने के लोग मुझे यहां नजर आ रहे हैं। आप यहां दूर-दूर से आए हैं। ऐसा लग रहा है जैसे मिनी इंडिया उमरा है। अमेरिका में एक भारत श्रेष्ट भारत की इतनी सुंदर तस्वीर दिखाने के लिए मैं आप सभी को हृदय… pic.twitter.com/HlcK7Jlz0P

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रोनाल्ड रीगन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया की नजर भारत पर टिकी है. आपकी जरूरतों को देखते हुए भारत इस साल सिएटल में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलने जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि इसके आलावा अमेरिका के 2 और शहरों में भी भारतीय वाणिज्य दूतावास खोले जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब अहमदाबाद और बेंगलुरु में भी अमेरिका के नए वाणिज्य दूतावास खुलने जा रहे हैं.

  • #WATCH मैं राष्ट्रपति बाइडेन का आभारी हूं बीते 3 दिनों में लगातार हम साथ रहें। कई विषयों पर हमारी खुलकर बातचीत हुई। मैं अनुभव से कहता हूं कि वे एक सुलझे हुए अनुभवी नेता हैं। भारत-अमेरिका पार्टनरशिप को एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाले व्यक्तिगत रूप से उनका बहुत प्रयास रहा है और मैं… pic.twitter.com/OFRjxVgg6c

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने कहा कि मेरी यात्रा के दौरान, Google माइक्रोन, एप्लाइड मैटेरियल्स और अन्य कंपनियों ने भारत में भारी निवेश करने की घोषणा की है. इन सभी घोषणाओं से भारत में रोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी. भारत और अमेरिका के बीच हुआ आर्टेमिस समझौता अंतरिक्ष अनुसंधान में कई अवसर प्रदान करेगा. नासा के साथ मिलकर भारत अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजेगा.

  • #WATCH इन 3 दिनों में भारत-अमेरिका के पारसपरिक रिश्तों की एक नई यात्रा प्रारंभ हुई है। यह नई यात्रा ग्लोबल स्ट्रैटेजिक इशूज पर हमारे कन्वर्जन की है। यह नई यात्रा मेक इन इंडिया-मेक फॉर द वर्ल्ड, उसे लेकर हमारे कोऑपरेशन की है। दोनों देश एक बेहतर मज़बूत देश की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।… pic.twitter.com/aFcM4xiGuz

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके बीच पिछले 3 दिनों में काफी चर्चा हुई और कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमेशा भारत-अमेरिका साझेदारी को दूसरे स्तर पर ले जाने की कोशिश की है. मैं अमेरिका में 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की इतनी सुंदर छवि दिखाने के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. अमेरिका में मुझे जो प्यार मिल रहा है वह अद्भुत है, इसका पूरा श्रेय इस देश के लोगों को जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और मेरे बीच पिछले 3 दिनों में काफी चर्चा हुई. मैं कह सकता हूं कि वह एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं. पीएम मोदी ने कहा, उन्होंने हमेशा भारत-अमेरिका साझेदारी को दूसरे स्तर पर ले जाने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें-

पीएम मोदी के दौरे के दौरान माइक्रोन, गूगल और एप्लाइड मटेरियल्स जैसी बड़ी कंपनियों ने भी भारत में निवेश का ऐलान किया है. सेमीकंडक्टर क्षेत्र में माइक्रोन का 2.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश भारत को विश्व सेमीकंडक्टर श्रृंखला से जोड़ने जा रहा है. रोनाल्ड रीगन सेंटर में सामुदायिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप लोगों ने इस हॉल में एक प्रकार से भारत का फूल मैप बना दिया है. हिंदुस्तान के हर कोने के लोग मुझे यहां नजर आ रहे हैं. आप यहां दूर-दूर से आए हैं. ऐसा लग रहा है जैसे मिनी इंडिया उभरा है. अमेरिका में एक भारत श्रेष्ट भारत की इतनी सुंदर तस्वीर दिखाने के लिए मैं आप सभी को हृदय से बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
(अतिरिक्त इनपुट एजेंसी)

Last Updated :Jun 24, 2023, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.