ETV Bharat / bharat

ज्ञानवापी परिसर की एएसआई सर्वे के चौथे दिन की कार्यवाही पूरी, तहखाने और गुंबद की हुई स्कैनिंग

author img

By

Published : Aug 6, 2023, 8:28 AM IST

Updated : Aug 6, 2023, 7:03 PM IST

वाराणसी
वाराणसी

वाराणसी में चौथे दिन यानी रविवार को भी ज्ञानवापी का एएसआई सर्वे की कार्रवाई पूरी की गई. इस दौरान तहखाने और गुंबद की स्कैनिंग की गई. चलिए जानते हैं इस बारे में.

एएसआई सर्वे के चौथे दिन की कार्यवाही पूरी.

वाराणसी: वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में रविवार को ASI ने चौथे दिन का सर्वे पूरा कर लिया है. टीम ने आज मुस्लिम पक्ष से चाबी लेकर व्यास तहखाने की साफ-सफाई कराई और वहां पर सर्वे का काम किया. इसके साथ ही व्यास तहखाने की 3डी फोटोग्राफी व स्कैनिंग भी की गई. वहीं ASI की टीम ने तीनों गुंबदों के साथ ही परिसर का भी सर्वे किया है. कहा जा रहा है कि GPR सर्वे के लिए IIT की टीम पहुंच चुकी है. दो दिन बाद परिसर में GPR मशीन लगाई जाएगी. बताया गया कि सोमवार को सुबह 11 बजे से सर्वे शुरू होगा.

बता दें कि वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का आज चौथा दिन था. रविवार को भी ASI की टीम साथ हिंदू व मुस्लिम पक्ष के वकील परिसर में पहुंचे थे. चौथे दिन के सर्वे में टीम ने व्यास तहखाने में जांच की प्रक्रिया पूरी की है. इस दौरान व्यास तहखाने की दीवारों की 3डी फोटोग्राफी की गई. इसके साथ ही स्कैनिंग की प्रक्रिया की गई. दीवारों पर मिल रही कलाकृतियों के बारे में ASI की टीम ने सूची तैयार की. इस दौरान क्या मिला है अभी पता नहीं चल सका है. वहीं सोमवार को ASI की टीम सुबह 11 बजे से सर्वे करेगी.

ज्ञानवापी परिसर का एएसआई सर्वे

हिंदू पक्ष के वकील सुधीर ने बताया कि आज गुंबद के सर्वे का काम किया गया है. धीरे-धीरे जांच की प्रक्रिया बढ़ रही है. यह जांच अभी जारी रहेगी. वहीं विष्णु जैन ने बताया कि ये लंबा सर्वे है. इसमें समय लगेगा. हमें क्या मिला है हम अभी नहीं बता सकते हैं. परिसर का सर्वे करने के साथ ही गुंबद और तहखाने का सर्वे आज हुआ है. इसकी डिटेल स्टडी की जा रही है. सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद ही हम पूरी जानकारी दे सकते है. वादी महिलाओँ ने कहा कि हम सर्वे से संतुष्ट हैं. सब ठीक से हो रहा है. वादी महिलाएं इस दौरान काफी खुश नजर आईं.

हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी से बातचीत

3D इमैजिनेशन तैयार किया जा रहा
बता दें कि आज चौथे दिन के सर्वे के दौरान 12.30 बजे लंच और नमाज के लिए ब्रेक लिया गया था. 2.30 बजे से दोबारा कार्यवाही शुरू हो गई. बता दें कि पूरी ज्ञानवापी बिल्डिंग को एक बार में देखने के लिए सैटेलाइट के जरिए 3D इमैजिनेशन तैयार किया जा रहा है. टीम दीवारों की 3D इमेजिंग, मैपिंग और स्क्रीनिंग कर रही है. रविवार को ASI से 58 लोग, हिंदू पक्ष से 8 लोग और मुस्लिम पक्ष से 3 लोग मौजूद थे.

महिला वादिनी ने जताई खुशी
ज्ञानवापी परिसर में आज लगभग 7 घंटे ASI सर्वे की प्रक्रिया चली. सर्वे की प्रक्रिया के बाद वादिनी महिलाएं काफी उल्लासित नजर आई .ईटीवी भारत से बातचीत में महिला वादिनी रेखा पाठक ने कहा कि सर्वे बिल्कुल उसी प्रारूप में चल रहा है,जैसा हम चाहते थे. मुस्लिम पक्ष ने भी भरपूर सहयोग किया है, हमारे जो दावे थे वह दावे अब पूरे होते नजर आ रहे हैं. सावन में महादेव का हम सबको आशीर्वाद मिला है. इस दौरान उन्होंने बाकायदा महादेव का भजन गाकर के अपना उल्लास प्रकट किया.

बता दें कि ज्ञानवापी परिसर में ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे का चौथा दिन था. परिसर में हिंदू वादी महिलाएं, वकील व अधिवक्ता विष्णुशंकर मौजूद रकहीं. इस दौरान ईटीवी भारत ने हिंदू महिला वादी पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि आज निश्चित रूप से ज्ञानवापी सर्वे के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है. क्योंकि, आज सर्वे में कुछ नई चीजें निकल कर सामने आने वाली हैं, जो सर्वे की प्रक्रिया को एक नई धार देंगी. उन्होंने बताया कि अब तक जो तथ्य सामने निकल कर आए हैं, वह बेहद ही चौंकाने वाले हैं, जो हिंदू पक्ष के बारे में अपनी गवाही दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब तक जो साक्ष्य मिले हैं, उन्हें सहेजने की भी प्रक्रिया कोर्ट में की जाएगी और इसके लिए कोर्ट में वाद दाखिल किया जाएगा. मुस्लिम पक्ष ने सर्वे का साथ दिया था. लेकिन, आज उनके उपस्थित न होने की बातें सामने आ रही हैं. हालांकि, इस बारे में जब मुफ्ती शहर बातिन से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि वह सर्वे का साथ देंगे.

वहीं, ज्ञानवापी सर्वे को लेकर हिंदू पक्ष द्वारा सबूत मिलने के दावे पर मुस्लिम पक्ष ने नाराजगी जताई है. अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव ने एसएम यासीन ने कहा कि एएसआई टीम पर दबाव बनाने के लिए हिंदू पक्ष के वादी बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू पक्ष के वादियों की बयानबाजी को प्रशासन को देखना चाहिए. हिंदू पक्ष के वादियों के बयानों पर रोक नहीं लगी तो कानूनी प्रकिया का सहारा लेंगे.

बता दें कि ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट के सर्वे को न रोके जाने के फैसले के बाद से सर्वे का काम जारी है. परिसर में तीन दिन का सर्वे हो चुका है. इस बीच ASI की टीम के साथ हिंदू और मुस्लिम पक्ष के वकील भी टीम के साथ रह रहे हैं. बीते शनिवार को भी सर्वे का काम किया गया. इस दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक सर्वे का काम हुआ. बीच में एक बजे से तीन बजे के बीच काम रोका गया था. इस दौरान शामिल रहे हिंदू पक्ष के वकील अनुपम द्विवेदी ने बड़ा दावा किया.

हिंदू पक्ष के वकील ने बताया कि आज रविवार को भी सर्वे की कार्यवाही जारी रहेगी. रविवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक कार्यवाही होगी. इस बीच सिर्फ 12:30 से 2:30 बजे तक भोजन और नमाज की वजह से कार्यवाही बंद रहेगी. बता दें कि सर्वे का काम गुरुवार से जारी है. सर्वे कर रही टीम ने पत्थर के टुकड़े, दीवार की प्राचीनता, नींव के सैंपल, दीवारों की कलाकृतियां, मिट्‌टी, अवशेष की प्राचीनता, अन्न के दाने, पश्चिमी दीवारों के निशान, दीवार पर सफेदी का चूना, ईंट में राख और चूने की जुड़ाई समेत कई सैंपल इकट्ठा किए हैं.

देर रात मुस्लिम पक्ष ने जारी किया बयान

शनिवार देर रात संयुक्त सचिव अंजुमन इन्तेज़ामिया मसाजिद एस एम यासीन ने बड़ा बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि उन तमाम संवैधानिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले शहर ही नहीं देश भर के संभ्रांत नागरिकों को अवगत कराना चाहते हैं कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय आने के बाद हम लोगों ने एएसआई सर्वे में सहयोग का निर्णय लिया. शनिवार को पूरे दिन सर्वे में सहयोग किया. लेकिन, जिस प्रकार समाज के दुशमन अनर्गल और बेबुनियाद सत्यता से परे खबरें प्रसारित कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, वह अत्यंत निंदनीय है.

मुस्लिम पक्ष ले सकता है बायकाट का फैसला

संयुक्त सचिव अंजुमन इन्तेज़ामिया मसाजिद ने जारी बयान में कहा है कि इस दौरान भयावह परिस्थिति उत्पन्न करने की कोशिश की जा रही है. अगर उस पर लगाम न लगाया गया तो हम अपने सहयोग के निर्णय पर विचार करते हुए रविवार शाम तक बायकाट का फैसला लेने के लिए बाध्य हो जाएंगे. बता दें कि शनिवार को सर्वे तीन बजे तक चला था. इस दौरान एएसआई की टीम के साथ हिंदू और मुस्लिम पक्ष के वकील भी थे. वहीं, मुस्लिम पक्ष ने सहयोग करने का दावा करते हुए विरोध करने के बाद तहखाने की चाबी सौंपी थी.

मूर्तियों के अवशेष और मंदिर के साक्ष्य का दावा

अनुपम द्विवेदी का कहना है कि मुस्लिम पक्ष ने तहखाने की चाबियां सौंपकर सहयोग किया है. शनिवार को चार टीमों ने ज्ञानवापी हॉल, तहखाना, पश्चिम दीवार, बाहरी दीवार और सेंट्रल के मैप तैयार किए. सर्वे के दौरान परिसर में मूर्तियों के अवशेष और मंदिर होने के साक्ष्य मिले हैं. एक से दो दिन में जीपीआर आने वाला है, जिससे सब कुछ साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि 3D इमेजिंग, सैटेलाइट मैपिंग (फ्रेमिंग-स्कैनिंग) में मूर्तियों के कुछ टुकड़े मिले हैं. प्राचीन मंदिर के अवशेष भी मिले हैं.

मुस्लिम पक्ष ने कहा- हम संतुष्ट हैं

हिंदू पक्ष के वकील ने बताया कि एएसआई की टीम ने हॉल कहे जाने वाले मुख्य मस्जिद के हिस्से की पूरी मैपिंग की है. व्यास जी के तहखाने में भी टीम गई थी. इस बारे में मुस्लिम पक्ष इंतजामिया कमेटी के वकील मुमताज ने कहा कि हम संतुष्ट हैं. वहां पर चीजों को देखकर ही सूची बनाई जा रही है. मशीनों का प्रयोग नहीं किया गया है. इसके साथ ही मिट्टी का सैंपल नहीं लिया गया है और न ही खुदाई की जा रही है. बता दें कि परिसर में कमेटी के दो वकील और एक सचिव शामिल थे. हालांकि, शुक्रवार को टीम ने मिट्टी का सैंपल लिया था.

असदुद्दीन ओवैसी ने दिया भड़काऊ बयान

सर्वे के बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भड़काऊ बयान दिया. उन्होंने कहा, 'ASI की रिपोर्ट आएगी तो भाजपा एक नरेटिव सेट करेगी. हमें डर है कि कहीं 23 दिसंबर या 6 दिसंबर जैसी घटनाएं न हो जाएं. हम नहीं चाहते कि बाबरी मस्जिद जैसे मामले और खुल जाएं. इलाहाबाद हाईकोर्ट का ऑर्डर आने से पहले सीएम योगी 'बिल्डिंग पुकार-पुकार के' वाला बयान दे चुके हैं. जब बाबरी मस्जिद का फैसला आया था तो मैंने कहा कि ये सब मु्द्दे खुलेंगे.' उनके इस बयान पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि योगी का डंडा और बुलडोजर बहुत मजबूत है.

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी परिसर में दूसरे दिन का एएसआई सर्वे पूरा, थ्री डी इमेजिंग तकनीक हुई इस्तेमाल

Last Updated :Aug 6, 2023, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.