ETV Bharat / bharat

Gujarat News: अहमदाबाद साइबर क्राइम पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की धमकी देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 27, 2023, 9:33 PM IST

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को अहमदाबाद साइबर क्राइम की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल बरामद किया है और उससे पूछताछ कर रही है.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान शेतलभाई वसंतभाई लोलियानी के तौर पर की है. बता दें कि आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी और सार्वजनिक शांति भंग करने का प्रयास किया था. इस मामले में अहमदाबाद साइबर क्राइम की टीम ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में झूठा पोस्ट कर जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने बताया कि साइबर क्राइम टीम सोशल मीडिया पर तरह-तरह की पोस्ट पर नजर रख रही थी. इस बीच 25 मार्च 2023 की दोपहर में साइबर क्राइम की नजर में एक फेसबुक पोस्ट आई, जिसमें एक युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया.

इस पोस्ट में उस व्यक्ति ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी और साथ ही भारत के प्रधानमंत्री के बारे में कुछ अन्य बाते भी लिखी गईं थीं. अहमदाबाद साइबर क्राइम पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पूरे मामले की जांच की और फेसबुक पर पोस्ट करने वाले शेतलभाई वसंतभाई लोलियानी नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले में साइबर क्राइम ने गिरफ्तार आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है.

पढ़ें: Notice to Rahul Gandhi : राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस

आरोपी के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन बरामद किया है, जिससे इस पोस्ट को किया गया था. अहमदाबाद सिटी साइबर क्राइम के एसीपी जेएम यादव ने बताया कि तकनीकी विश्लेषण के आधार पर इस अपराध में शामिल व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में पता चला है कि आरोपी नदियाड का रहने वाला है और प्राइवेट ट्यूशन टीचर है. हालांकि, सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री की हत्या की पोस्ट के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.