ETV Bharat / bharat

Gujarat ATS : गिरफ्तार तीन आरोपियों में से एक पिछले 5 साल से जेतपुर में कर रहा था काम

author img

By

Published : Aug 5, 2023, 11:02 AM IST

गुजरात एटीएस ने जानकारी दी कि गिरफ्तार तीन आरोपी आतंकियों में से एक पिछले 5 साल से जेतपुर में था. आरोपी सैफ उर्फ ​​शोएब नवाज करीब पांच साल से जेतपुर के मोहम्मद खेरुद्दीन उर्फ ​​सीरज शेख और मोहम्मद शाहबुद्दीन शेख उर्फ ​​शाहबुद्दीन के यहां सुनार का काम कर रहा था. सैफ के दोनों भाई वहां एक साथ काम करते थे. ये भी पढ़ें...

Etv Bharat
Etv Bharat

राजकोट : सौराष्ट्र क्षेत्र के प्रमुख शहर राजकोट में बीते मंगलवार को सरार्फा मार्केट से तीन आरोपी आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल आरोपी आतंकी 14 दिन की रिमांड पर हैं. एटीएस उनसे पूछताछ कर रही है. एटीएस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में पता चला है कि इन तीन आरोपियों में से एक जिसका नाम सैफ बताया जा रहा है पिछले पांच साल से जेतपुर में रह रहा था. जेतपुर में वह एक स्वर्ण व्यवसायी के यहां काम कर रहा था.

इस मामले में दो स्वर्ण व्यवसायी जेतपुर के मोहम्मद खेरुद्दीन उर्फ ​​सीरज शेख और मोहम्मद शाहबुद्दीन शेख उर्फ ​​शाहबुद्दीन को भी आरोपी बनाया गया है. सैफ इनके यहां ही काम करता था. जानकारी के मुताबिक, जेतपुर में सोने के काम में मंदी के कारण इन्होंने राजकोट में एक नई खोली. यहां वह पिछले आठ महीने से काम कर रहे थे. आरोप के मुताबिक इस दौरान वह देश विरोधी गतिविधि में शामिल हो गया. गुजरात एटीएस के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे आतंकी राजकोट में अपने हैंडलर के इशारे पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे.

एटीएस की आगे की पूछताछ में पता चला कि सैफ जेतपुर में रहने वाले स्वर्ण व्यवसायी मोहम्मद खेरुद्दीन उर्फ ​​सिराज शेख और मोहम्मद शाहबुद्दीन शेख उर्फ ​​शाहबुद्दीन के लिए लगभग पांच साल से काम कर रहा था. वह इनके साथ कारिगर के रूप में काम करता था. शहाबुद्दीन ने राजकोट में भी अपना कारोबार शुरू किया. वहां उसने तीन कारिगरों को काम पर रखा. इन तीन कारिगरों में सैफ भी एक था.

ये भी पढ़ें

सूत्रों से मिली जानकारी के अुनसार आने वाले दिनों में अधिक जानकारी और सबूत जुटाने के लिए एटीएस सैफ को लेकर पूछताछ के लिए जेतपुर ले जा सकती है. बता दें कि फिलहाल ये तीनों आरोपी 14 दिन की रिमांड पर हैं. एटीएस सूत्रों की मानें तो अभी भी कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.