ETV Bharat / bharat

गुजरात: एटीएस और तटरक्षकों ने पाकिस्तानी नाव को रोका, 300 करोड़ की ड्रग व हथियार बरामद

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 7:17 PM IST

गुजरात में एटीएस की टीम और भारतीय तटरक्षक ने एक संयुक्त ऑपरेशन के अंतर्गत एक पाकिस्तानी नाव को कब्जे में लिया है. इस नाव से आईसीजी ने 10 लोगों के चालक दल, हथियार और 40 किलो ड्रग बरामद किया है.

Coast Guard caught Pakistani boat
तटरक्षकों ने पकड़ी पाकिस्तानी नाव

अहमदाबाद: एटीएस गुजरात द्वारा खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने भारतीय जल सीमा में 10 चालक दल के साथ एक पाकिस्तानी नाव को रोका और उसके चालक दल को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास हथियार, गोला-बारूद और लगभग 40 किलोग्राम नारकोटिक्स बरामद किया है. इस ड्रग की कीमत करीब 300 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

  • Indian Coast Guard (ICG) on the basis of intelligence input by ATS Gujarat has apprehended a Pakistani Boat with 10 crew in Indian waters carrying arms, ammunition and approx. 40 kgs of Narcotics worth Rs. 300 crores: Indian Coast Guard pic.twitter.com/oRCoCvX7fp

    — ANI (@ANI) December 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय तट रक्षक ने जानकारी दी है कि विशेष खुफिया इनपुट पर 25/26 दिसंबर की रात के दौरान ऑपरेशन चलाया गया था. इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने अपने जहाज ICGS अरिंजय को पाकिस्तान के साथ राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के पास तैनात किया था.

पढ़ें: राजस्थान में स्ट्रीट डॉग ने 5 साल की बच्ची पर किया हमला, फेफड़े में हुआ छेद...हालत गंभीर

आईसीजी ने जानकारी दी कि भारतीय तट रक्षक की टीम ने एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव अल सोहेली को रोका और 300 करोड़ रुपये के हथियार, गोला-बारूद और लगभग 40 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया. चालक दल के साथ नाव को पकड़ लिया गया है और आगे की जांच के लिए ओखा लाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.