ETV Bharat / bharat

Gujarat Poll 2nd Phase Voting Live : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने वोट डाला

author img

By

Published : Dec 5, 2022, 7:07 AM IST

Updated : Dec 5, 2022, 2:39 PM IST

Gujarat assembly election 2022
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीटों पर आज होगा मतदान

13:48 December 05

Gujarat Elections 2022 के दूसरे चरण में 1 बजे तक 34.74% मतदान हुआ

Gujarat assembly election 2022
दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 34.74% मतदान हुआ.

दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 34.74% मतदान हुआ.

13:43 December 05

शक्तिसिंह गोहिल बोले- लोग अहमद पटेल को याद कर करेंगे वोट

Gujarat Election 2022
मतदान के बाद शक्तिसिंह गोहिल

गुजरात कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने आज वोटिंग से पहले कहा कि इन चुनावों में हम अहमद पटेल की अनुपस्थिति को महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी ने कहा था कि कोई भी अहमद पटेल की जगह नहीं ले सकता है और हम हमेशा उनकी अनुपस्थिति को महसूस करेंगे. गोहिल ने कहा कि लोग इस बार अहमद पटेल को याद कर वोट करेंगे.

13:37 December 05

पूर्व भारतीय क्रिकेटर नयन मोंगिया ने डाला वोट

पूर्व भारतीय क्रिकेटर नयन मोंगिया ने वड़ोदरा के एक मतदान केंद्र पर Gujarat Assembly Polls के दूसरे चरण के लिए अपना वोट डाला.

13:10 December 05

पीएम मोदी के रोड शो पर ममता ने उठाया सवाल

Gujarat assembly election 2022
ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के वोटिंग के दौरान पैदल जाने को लेकर सवाल उठाया है. ममता बनर्जी ने कहा मतदान के लिए जाते समय चुनाव के दिन रोड शो करना गलत है. उन्होंने पूछा कि क्या भाजपा के लिए चुनाव आयोग का कोई खास नियम है? मतदान के लिए जाते समय रैली की क्या जरूरत थी.

13:03 December 05

इसुदान गढ़वी ने Gujarat Vidhansabha Chunav 2022 में लोगों से की मतदान की अपील

Gujarat Vidhansabha Chunav 2022
इसुदान गढ़वी ने Gujarat Vidhansabha Chunav 2022 में लोगों से की मतदान की अपील

आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने वोटिंग के बाद माीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा मैं लोगों से अपील करता हूं कि मतदान केंद्रों पर जाएं और मतदान करें. आप जिसे चाहें चुन लें लेकिन आप राजनीतिक नेताओं से जवाब तभी मांग पाएंगे जब आप वोट देंगे. मुझे उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी पहले चरण की 89 सीटों में से 51 प्लस और दूसरे चरण में 52 प्लस सीटें जीतेगी.

12:51 December 05

Gujarat Vidhansabha Chunav 2022 पीएम मोदी के बारे में बात कर भावुक हुए सोमाभाई मोदी

Gujarat assembly election 2022
सोमाभाई मोदी

पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात के बारे में उनके भाई सोमाभाई मोदी ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया. वह पीएम मोदी के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए. सोमाभाई मोदी ने कहा 2014 के बाद केंद्र ने जिस तरह का काम किया है, उसे लोग नजरअंदाज नहीं कर सकते. मैंने उनसे (पीएम मोदी) कहा कि वह देश के लिए बहुत काम करते हैं, उन्हें थोड़ा आराम भी करना चाहिए.

12:27 December 05

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने वोट डाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए रायसन प्राइमरी स्कूल, गांधीनगर में वोट डाला.

12:15 December 05

गुजरात की पूर्व शाही राजमाता शुभांगिनीराजे गायकवाड़ ने डाला वोट

Gujarat assembly election 2022
गुजरात की पूर्व शाही राजमाता शुभांगिनीराजे गायकवाड़

गुजरात की पूर्व शाही राजमाता शुभांगिनीराजे गायकवाड़ ने वड़ोदरा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा थी कि मतदान हमारा अधिकार है. मैं सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करती हूं. जिम्मेदारी के बिना कोई अधिकार नहीं होता है.

12:05 December 05

मल्लिकार्जुन खरगे ने Gujarat Vidhansabha Chunav 2022 में मतदान की अपील की

Gujarat Vidhansabha Chunav 2022
मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने Gujarat Vidhansabha Chunav 2022 में जनता से मतदान की अपील की. उन्होंने ट्वीट किया कि गुजरात के हर नागरिक से विनम्र आग्रह है कि इस परिवर्तन उत्सव में जरूर भाग लें. आज मतदान अवश्य करें. पहली बार वोट डाल रहे हमारे युवा साथियों का हार्दिक अभिनंदन.

12:00 December 05

कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने Gujarat Election 2022 में मतदान किया

Gujarat Election 2022
मतदान के बाद शक्तिसिंह गोहिल

अहमदाबाद में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया.

11:48 December 05

दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 19.17 फीसदी मतदान हुआ

Gujarat assembly election 2022
दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 19.17 फीसदी मतदान हुआ

11 बजे तक गुजरात में 19.06% वोटिंग

अहमदाबाद : 16.51%

आणंद : 20.38%

अरवल्ली : 20.38%

बनासकांठा : 21.02%

छोटाउदयपुर : 23.35%

दाहोद : 17.83%

गांधीनगर : 20.39%

खेड़ा : 19.63%

मेहसाणा : 20.66%

महीसागर : 17.06%

पंचमहल : 18.74%

पाटन : 18.18%

साबरकांठा : 22.18%

वडोदरा : 18.77%

11:43 December 05

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वोट डाला

17114319
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वोट डाला

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य विधानसभा चुनाव के चल रहे दूसरे चरण में अपना वोट डाला और कहा कि भाजपा राज्य में अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ देगी और विजयी होगी. मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद के बूथ संख्या 95 के शिलाज अनुपम स्कूल में वोट डाला. वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पटेल ने कहा कि आज गुजरात में दूसरे चरण का चुनाव हो रहा है और हर कोई शांतिपूर्ण तरीके से इसमें भाग ले रहा है. इस चुनाव में बीजेपी अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ देगी और विजयी होगी. इससे पहले आज, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अपना वोट डाला और लोकतंत्र के त्योहार को धूमधाम से मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और गुजरात के लोगों को धन्यवाद दिया.

11:34 December 05

राहुल गांधी ने की Gujarat Elections 2022 में मतदान की अपील

Gujarat assembly election 2022
राहुल गांधी ने की Gujarat Elections 2022 में मतदान की अपील

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने मतदान की अपील की. उन्होंने ट्वीट कर कहाकि युवाओं, किसानों, महिलाओं और हर नागरिक को दिया हुआ वचन हम निभाएंगे, गुजरात में परिवर्तन लाएंगे. गुजरात की जनता से अपील है, भारी संख्या में मतदान करें. अपने अधिकार का वहन कर, प्रदेश की प्रगति और उन्नति के लिए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएं.

11:21 December 05

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने कहा नहीं रहेगी भाजपा की सरकार

शंकरसिंह वाघेला
शंकरसिंह वाघेला

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने सोमवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन क्षेत्रों में मतदान होने जा रहा है, उनमें से अधिकांश ओबीसी-बहुसंख्यक हैं. भाजपा के 27 साल के शासन से बदलाव नजर आ रहा है. दूसरे चरण में, ओबीसी-बहुल विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होने जा रहा है. कांग्रेस ने ओबीसी होने की संभावना वाले मुख्यमंत्री पद के अपने पत्ते खेले. इसलिए मुझे लगता है कि मध्य गुजरात, उत्तर गुजरात और यह पूरा क्षेत्र कांग्रेस को वोट देगा. वाघेला ने कहा, 27 साल लंबे भाजपा शासन में मुझे एक बदलाव दिखाई दे रहा है.

11:04 December 05

वोट डालने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंदिर में पूजा की

वोट डालने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंदिर में पूजा की
वोट डालने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंदिर में पूजा की

गुजरात चुनाव 2022 के दूसरे चरण के लिए वोट डालने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उनके परिवार ने अहमदाबाद के एक मंदिर में पूजा की. उनके बेटे और बीसीसीआई सचिव जय शाह भी उनके साथ दिखे.

10:53 December 05

हार्दिक पटेल ने डाला वोट

हार्दिक पटेल
हार्दिक पटेल

अहमदाबाद के वीरमगाम से बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चंद्रनगर प्राइमरी स्कूल के पोलिंग बूथ 264 पर वोट डाला.

10:47 December 05

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के नारनपुरा में वोट डाला

अमित शाह
अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह परिवार के साथ अहमदाबाद के नारनपुरा में वोट डाला. नारनपुरा पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं. अमित शाह अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचा था.

10:43 December 05

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने डाला वोट

आनंदीबेन पटेल
आनंदीबेन पटेल

अहमदाबाद में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने #GujaratAssemblyPolls के दूसरे चरण के दौरान पोलिंग बूथ 95, शिलाज अनुपम स्कूल में अपना वोट डाला.

10:30 December 05

सुबह 9 बजे तक 4.75 फीसदी, गांधीनगर में 7 फीसदी से ज्यादा मतदान

सोमवार को चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक मतदान 4.75 प्रतिशत था. सुबह 8 बजे शुरू हुए एक घंटे के मतदान के दौरान, गांधीनगर में सुबह 9 बजे तक सबसे अधिक 7.05 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद महेसाणा (5.44 प्रतिशत) का स्थान रहा. अहमदाबाद में 4.20 फीसदी मतदान हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां निशान पब्लिक स्कूल, रानिप में वोट डाला. महिसागर में अब तक सबसे कम 3.76 प्रतिशत मतदान हुआ है.

10:22 December 05

Gujarat Election 2022 में वोटिंग के बाद पीएम मोदी ने चुनाव आयोग की तारीफ

  • #WATCH | The festival of democracy has been celebrated with great pomp by the people of Gujarat, Himachal Pradesh and Delhi. I want to thank people of the country. I also want to congratulate Election Commission for conducting elections peacefully: Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/2KKjCq7W1D

    — ANI (@ANI) December 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा लोकतंत्र का पर्व गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के लोगों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया है. मैं देश की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देना चाहता हूं.

09:51 December 05

दूसरे चरण में सुबह नौ बजे तक 4.75 फीसदी मतदान

Gujarat assembly election 2022
दूसरे चरण में सुबह नौ बजे तक 4.75 फीसदी मतदान

दूसरे चरण में सुबह नौ बजे तक 4.75 फीसदी मतदान

09:33 December 05

पीएम मोदी ने डाला वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए निशान पब्लिक स्कूल, रानिप में वोट डाला.

08:07 December 05

मतदान जरूर करें, चुनाव लोकतंत्र की सुंदरता : हार्दिक पटेल

hardik patel
हार्दिक पटेल

वीरमगाम से भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद में कहा कि मैं सभी से मतदान करने की अपील करता हूं. बीजेपी ने कानून व्यवस्था बनाए रखी है और गुजरात के विकास के लिए काम किया है. मैं चाहता हूं कि सभी गुजराती बीजेपी को वोट दें. हमें मतदान की अपनी शक्ति का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि चुनाव लोकतंत्र की सुंदरता है.

08:04 December 05

93 निर्वाचन क्षेत्रों में हो रहा है मतदान

#GujaratElections2022 के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू. आज 2.5 करोड़ से अधिक मतदाता राजनीतिक दलों के भाग्य का फैसला करेंगे. मध्य और उत्तर गुजरात के 14 जिलों में फैले 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है.

07:54 December 05

यह कांटे की टक्कर नहीं है, हर कोई हार्दिक के साथ: हार्दिक पटेल की पत्नी किंजलबेन पटेल

  • Ahmedabad, Gujarat | This isn't a neck-to-neck fight, everyone is with Hardik. We're awaiting the results. Hardik likes challenges, & he'll overcome this challenge too. He'll definitely win: Kinjalben Patel, wife of BJP candidate from Viramgam Hardik Patel #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/4t4hhQ7Lma

    — ANI (@ANI) December 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वीरमगाम से भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल की पत्नी किंजलबेन पटेल ने अहमदाबाद में कहा कि यह कांटे की टक्कर नहीं है, हर कोई हार्दिक के साथ है. हम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. हार्दिक को चुनौतियां पसंद हैं और वह इस चुनौती से भी पार पा लेंगे. वह निश्चित रूप से जीतेंगे.

07:47 December 05

पीएम मोदी ने ट्वीट कर युवाओं और महिलाओं से किया भारी संख्या में मतदान का आह्वान

  • Urging all those who are voting in Phase 2 of the Gujarat elections, particularly the young voters and women voters to vote in large numbers. I will be casting my vote in Ahmedabad at around 9 AM.

    — Narendra Modi (@narendramodi) December 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से युवा मतदाताओं और महिला मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं. मैं सुबह करीब 9 बजे अहमदाबाद में अपना वोट डालूंगा.

07:39 December 05

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल करेंगे मतदान

Chief Minister Bhupendra Patel
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मतदान करेंगे. वह अहमदाबाद के शिलाज प्राइमरी स्कूल में बूथ-95 पर वोट डालेंगे.

07:31 December 05

अमित शाह ने किया ट्वीट, युवाओं से की वोट डालने की अपील

  • आज गुजरात में दूसरे व अंतिम चरण का मतदान है। इस चरण के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं से अपील करता हूँ कि गुजरात में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सरकार को प्रचंड बहुमत से चुनने के लिये अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।

    आपके एक वोट में गुजरात का सुनहरा भविष्य निहित है।

    — Amit Shah (@AmitShah) December 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ट्वीट किया कि आज गुजरात में दूसरे व अंतिम चरण का मतदान है. इस चरण के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि गुजरात में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सरकार को प्रचंड बहुमत से चुनने के लिये अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपके एक वोट में गुजरात का सुनहरा भविष्य निहित है.

07:20 December 05

अमित शाह डालेंगे वोट

Amit shah
अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद के नारनपुरा में अंकुर के पास नगर निगम उप क्षेत्रीय कार्यालय में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री शाह के सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे मतदान केंद्र पर पहुंचने की संभावना है.

07:08 December 05

पीएम मोदी अहमदाबाद में करेंगे मतदान

PM modi
पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद में अपना वोट डालेंगे. पीएम मोदी सोमवार सुबह अहमदाबाद के रानिप स्थित निशान स्कूल में अपना वोट डालेंगे.

06:14 December 05

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीटों पर आज होगा मतदान

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए सोमवार को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी हो गई हैं. इस चरण में मध्य और उत्तरी जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा. इसमें 61 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों में 285 निर्दलीय भी शामिल हैं. भाजपा और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सभी 93 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस 90 सीटों पर तो उसकी सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने दो सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. वहीं, भारतीय ट्राइबल पार्टी ने 12 और बहुजन समाज पार्टी ने 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इस अंतिम चरण के चुनाव में कुछ कद्दावर नेताओं के भी भाग्य का फैसला होगा. इसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया, भाजपा नेता हार्दिक पटेल वीरमगाम से चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा दलित नेता जिग्नेश मेवानी वडगाम सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.

2017 में 51 सीटों पर भाजपा ने दर्ज की थी जीत : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा छोटा उदयपुर जिले के जेतपुर से उम्मीदवार हैं. वडोदरा जिले की वाघोडिया सीट से भाजपा के बागी मधु श्रीवास्तव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा ने इनमें से 51 सीटें जीती थीं. कांग्रेस ने 39, जबकि तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को सफलता मिली थी.

एक दिसंबर को हुआ था 89 सीटों पर पहले चरण का मतदान : दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम को समाप्त हो गया था. सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों की 89 सीटों पर पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को हुआ था. पहले चरण में औसत मतदान 63.31 प्रतिशत दर्ज किया गया था. गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं.

Last Updated : Dec 5, 2022, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.