ETV Bharat / bharat

डायग्नोस्टिक ​​किट, रीजेन्ट्स के निर्यात पर सरकार ने हटाया प्रतिबंध

author img

By

Published : Oct 15, 2021, 7:54 PM IST

देश में कोविड​​​​-19 संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही सरकार ने सभी डायग्नोस्टिक किट और रीजेन्ट्स के निर्यात पर प्रतिबंध हटा दिया है. इनका उपयोग कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने में किया जाता है.

reagents
reagents

नई दिल्ली : देश में कोविड​​​​-19 संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही सरकार ने सभी डायग्नोस्टिक किट और रीजेन्ट्स के निर्यात पर प्रतिबंध हटा दिया है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16862 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34037592 हो गई. दूसरी ओर उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,03,678 हो गई, जो 216 दिन में सबसे कम है.

देश में लगातार 21 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 110 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा कि सभी डायग्नोस्टिक किट और रीजेन्ट्स (उपकरणों/यंत्रों सहित) की निर्यात नीति को तत्काल प्रभाव से मुक्त श्रेणी में किया जा रहा है. डीजीएफटी, वाणिज्य मंत्रालय की एक शाखा है, जो निर्यात और आयात संबंधी मानदंडों को तय करती है.

यह भी पढ़ें-राष्ट्रीय जनसंख्या नीति की हो समीक्षा, सीमा पार घुसपैठ पर लगे लगाम : सरसंघचालक

इन उत्पादों पर निर्यात प्रतिबंध पिछले साल जून और इस साल 16 अगस्त को लगाए गए थे. डीजीएफटी ने एक अलग अधिसूचना में सुई के साथ या बिना सुई की सीरिंज के निर्यात के संबंध में चार अक्टूबर के अपने पिछले फैसले को संशोधित किया. पहले इन उत्पादों को निर्यात के लिए प्रतिबंधित श्रेणी में रखा गया था लेकिन अब केवल कुछ निश्चित मूल्य के सीरिंज पर ही प्रतिबंध होगा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.