ETV Bharat / bharat

Govt Websites And Portals Audit: हैकिंग से बचने के लिए सरकार हर 6 माह में सरकारी वेबसाइटों का करेगी ऑडिट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 25, 2023, 8:06 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 9:16 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

केंद्र सरकार के वेबसाइटों और पोर्टल की हैकिंग की घटनाओं के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने इनका नियमित ऑडिट (Govt Websites And Portals Audit) करने का फैसला किया है. ये ऑडिट हर छह महीने में एक बार होगा. इस बारे में गृह मंत्रालय ने जानकारी दी. पढ़ें ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देवरॉय की ये रिपोर्ट...

नई दिल्ली : सरकारी वेबसाइटों और पोर्टलों की बार-बार हैकिंग की घटनाएं सामने आने के बाद अब सरकार ने नियमित ऑडिट करने का फैसला किया है. गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक, पड़ोसी देशों के हैकर अकसर हैकिंग की घटनाओं को अंजाम देते हैं, जिससे बचने के लिए गृह मंत्रालय अब से सभी सरकारी वेबसाइटों और पोर्टलों का ऑडिट करेगा. ये ऑडिट हर छह महीने में एक बार किया जाएगा.

बताया जाता है कि नियमित ऑडिट का ये फैसला हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा बुलाई गई एक अहम बैठक में किया गया, जिसमें साइबर सुरक्षा यूनिट, पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (बीपीआर एंड डी) के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. अधिकारी ने बताया, "छह महीने में एक बार सभी सरकारी वेबसाइटों और पोर्टलों को नियमित ऑडिट कर इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करायी जाएगी. यह सरकारी डेटाबेस की भी पूरी सुरक्षा करेगा."

अधिकारी के मुताबिक, इस तरह के ऑडिट से किसी विदेशी आधारित हैकर्स द्वारा की गई किसी भी शरारती गतिविधियों का भी पता लगाया जा सकेगा. अकसर देखा गया है कि कई बार चीन और पाकिस्तान के हैकरों ने कथित तौर पर कई सरकारी वेबसाइटों को हैक किया है. पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक बालाजी श्रीवास्तव ने कहा, "5जी पर आगामी हैकथॉन निश्चित रूप से सुरक्षा एजेंसियों को उनकी जांच प्रक्रिया में मजबूत करेगा. यहां तक कि देश के दूरदराज के स्थानों से भी उनके मुख्यालयों से संपर्क साधने में आसानी होगी."

पढ़ें : Naxal Affected States In India: गृह मंत्रालय कर सकता है पांच नक्सल प्रभावित राज्यों के एसआरई फंड में कटौती

गौरतलब है कि नई दिल्ली में बुधवार को पुलिस के लिए 5जी प्रौद्योगिकी के उपयोग पर राष्ट्रीय हैकथॉन - विमर्श 2023 का आयोजन किया गया. इस हैकथॉन में नौ प्रोबलम स्टेटमेंट्स तैयार किए गए. जिसके बाद अपनी सहायक टेलीकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (टीसीओई) के साथ दूरसंचार विभाग (डीओटी), BPR&D के साथ मिलकर छात्रों, स्टार्टअप और एमएसएमई के साथ हैकथॉन आयोजित करेगा. हैकथॉन में विचारों की स्क्रीनिंग के तीन चरण होंगे- पहला और दूसरा चरण वर्चुअल मोड जबकि तीसरा चरण वास्‍तविक मोड में नोडल केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. तीसरे चरण में 5जी टेस्टबेड/निजी नेटवर्क/लैब्‍स उपलब्ध होंगे. तीनों चरणों की ज्यूरी में BPR&D, I4C, DOT और इस क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल होंगे. तीसरा चरण पूरा होने के बाद, फरवरी 2024 में हैकथॉन के समापन सत्र के दौरान प्रत्येक प्रोबलम स्टेटमेंट के लिए 1.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि के साथ विजेताओं के नामों की घोषणा की जाएगी.

Last Updated :Oct 25, 2023, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.