ETV Bharat / bharat

सरकारी नौकरी: यूपी पुलिस में 60,244 सिपाहियों की सीधी भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 19, 2023, 7:27 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat 60244 constables recruitment in UP Police यूपी पुलिस में सिपाहियों की सीधी भर्ती यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड UP Police Recruitment and Promotion Board डीजी रेणुका मिश्रा

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की डीजी रेणुका मिश्रा ने कहा कि यूपी पुलिस में 60,244 सिपाहियों की सीधी भर्ती की प्रक्रिया (60244 constables recruitment in UP Police) जल्द शुरू होगी. एक हफ्ते के अंदर इसको लेकर विभाग विज्ञप्ति जारी करेगा. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन (Government Jobs in UP) करना होगा.

लखनऊ: यूपी पुलिस में अगले हफ्ते से सिपाहियों की सबसे बड़ी सीधी भर्ती (Government Jobs in UP) की प्रक्रिया शुरू होगी. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 60,244 सिपाहियों की सीधी भर्ती करेगा. इसके लिए एक हफ्ते के अंदर विज्ञप्ति जारी की जाएगी. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UP Police Recruitment and Promotion Board) की डीजी रेणुका मिश्रा ने कहा कि उम्मीद है कि इन रिक्त पदों के लिए करीब 25 लाख अभ्यर्थी आवेदन करेंगे.

पिछले तीन साल से सिपाहियों की भर्ती की प्रक्रिया कई बार टल चुकी थी. पिछले छह माह की अवधि में यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाहियों की सीधी भर्ती के लिए परीक्षा कराने वाली संस्था का चयन किया. इसके बाद अभ्यर्थियों के वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा से जुड़ी प्रोसेस भी पूरी कर ली थी. यूपी में सिपाही भर्ती की विज्ञप्ति जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

अभ्यार्थियों को करीब 15 दिन आवेदन करने का समय मिलेगा. इसके बाद आवेदनों का परीक्षण किया जाएगा. फिर लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. यूपी में पहले ये भर्तियों 52,699 पदों पर की जानी थी. डीजीपी मुख्यालय के कुछ अन्य प्रस्तावों को शामिल करने के बाद सिपाहियों की रिक्तियों की संख्या बढ़कर 60,244 हो गयी है.

दिसंबर 2023 के अंत तक तीन अन्य संवर्गों में भी भर्तियों की विज्ञप्ति भी जारी हो सकती है. इनमें यूपी पुलिस में गोपनीय, लेखा, लिपिक संवर्ग के 921 पदों के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 930 और कंप्यूटर प्रोग्रामर के 55 पदों पर भी भर्तियां होंगी.

जनवरी माह में होगी पीएसी में भर्ती: वहीं पीएसी में भी 10 हजार से अधिक रिक्त पदों पर सिपाहियों की भर्ती की प्रक्रिया जनवरी माह में शुरू होने की उम्मीद है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पीएसी के स्थापना दिवस के मौके पर 10,584 पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया था. भर्ती बोर्ड ने भर्ती की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं.

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की डीजी रेणुका मिश्रा ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुसार ही एक हफ्ते के अंदर सिपाहियों के 60,244 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू होनी है. विज्ञप्ति के माध्यम से अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन (60244 constables recruitment in UP Police) मांगे जाएंगे. अन्य संवर्गों में भी भर्ती की जानी है.

ये भी पढ़ें- टायर चोर पुलिस: थाने के बाहर खड़ी सीज कार का पहिया खोल ले गया सिपाही, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.