ETV Bharat / bharat

जल्द ही मेरे घर 'सरकारी मेहमान' आ सकते हैं : नवाब मलिक

author img

By

Published : Dec 11, 2021, 10:18 AM IST

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने अंदेशा जताया है कि जल्द ही उनके घर पर छापेमारी हो सकती है. मलिक ने ट्वीट कर कहा कि हमें डरना नहीं, लड़ना है. महात्मा गांधी गोरों से लड़े थे, हम चोरों से लड़ेंगे.

Nawab Malik
नवाब मलिक

मुंबई : महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने शुक्रवार रात कहा कि उन्हें पता चला है कि कुछ 'सरकारी मेहमान' जल्द ही उनसे मिलने आ रहे हैं.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता मलिक ने ट्वीट किया, 'साथियों, मैंने सुना है कि आज या कल में मेरे घर सरकारी मेहमान आने वाले हैं, हम उनका स्वागत करते हैं. डरना मतलब रोज-रोज मरना, हमें डरना नहीं, लड़ना है. गांधी लड़े थे गोरों से, हम लड़ेंगे चोरों से.'

उन्होंने पिछले महीने दावा किया था कि कुछ अज्ञात लोगों ने मुंबई में उनके आवास पर रेकी करने की कोशिश की थी और उनके तथा उनके परिवार के सदस्यों के बारे में सूचना जुटाने की कोशिश की थी.

गौरतलब है कि मुंबई के क्रूज ड्रग्स मामले (Cruise drugs case) में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

यह भी पढ़ें- नवाब मलिक का आरोप, 70 हजार की कमीज पहनते हैं समीर वानखेड़े

इसके बाद महाराष्ट्र पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया था कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं. हालांकि, मलिक ने कहा था कि उनका अंडरवर्ल्ड से कोई संबंध नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.