ETV Bharat / bharat

सोना तस्करी मामले के आरोपी रमीस, सरित ने किया जेल नियमों का उल्लंघन

author img

By

Published : Jul 11, 2021, 3:56 AM IST

सोने की तस्करी मामले ( gold smuggling case) में गिरफ्तार किए गए केटी रमीस (KT Ramees) और सरित नायर पर जेल अधिकारियों ने जेल के नियमों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है.

रमीस और सरित
रमीस और सरित

तिरुवनंतपुरम : केरल के तिरुवनंतपुरम में जेल अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि सोने की तस्करी मामले ( gold smuggling case) में गिरफ्तार किए गए केटी रमीस (KT Ramees) और सरित नायर (Sarith Nair) जेल के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

इस संबंध में पूजापुरा जेल अधीक्षक ने आर्थिक अपराधों के लिए एनआईए अदालत, एर्नाकुलम प्रमुख सत्र अदालत, अदालत के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत की. इसमें शिकायत की गई है कि रमीस ने जेल के अंदर ड्रग्स का सेवन( Ramees consumed drugs) किया और सरित ने उसकी मदद की.

पांच जुलाई को सीसीटीवी फुटेज (CCTV foutage) की जांच के बाद रिपोर्ट तैयार की गई थी. अधिकारियों ने यह भी कहा कि आरोपी बाहर से खाने की मांग कर रहे हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें भेजे गए पार्सल तुरंत नहीं सौंपने के लिए दोनों की ओर से उन्हें कई बार धमकियां भी मिली हैं.

पढ़ें - नालंदा में नशे में युवती ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने हिरासत में लिया

इससे पहले सरित ने अदालत में पेश होने पर जेल विभाग के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की थी. उन्होंने यह भी शिकायत की कि अधिकारियों ने उन्हें मामले में भाजपा और कांग्रेस नेताओं का नाम लेने के लिए मजबूर किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.