ETV Bharat / bharat

Gold Powder Seized : मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया एक करोड़ का सोने का पाउडर, अंडर गारमेंट्स और डायपर में छिपा रखा था

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 7:29 PM IST

मुंबई एयरपोर्ट पर दो किलो सोने का पाउडर जब्त किया गया है. इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है. एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने 11 सितंबर को ये कार्रवाई की थी. इसके अलावा पुणे एयरपोर्ट पर 33 लाख का सोना जब्त किया गया.

Gold Powder Seized
एक करोड़ का सोने का पाउडर

मुंबई: एयर इंटेलिजेंस यूनिट (सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस सेल) ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सिंगापुर से यात्रा कर रहे एक भारतीय परिवार से लगभग 1.05 करोड़ रुपये मूल्य सोने का पाउडर जब्त किया है. एआईयू के अधिकारियों ने 11 सितंबर को 24 कैरेट सोने का दो किलो पाउडर जब्त किया है. रिपोर्ट के मुताबिक सोना अंडर गारमेंट्स और डायपर में छिपाकर रखा गया था.

11 सितंबर 2023 को एयर इंटेलिजेंस यूनिट अधिकारियों ने एक गुप्त सूचना के बाद सिंगापुर से मुंबई तक इंडिगो फ्लाइट 6E 1012 पर यात्रा कर रहे एक परिवार को हिरासत में लिया. एआईयू अधिकारियों को सूचना मिली थी कि एक परिवार जिसमें एक पुरुष, एक महिला और दो साल और नौ महीने का एक बच्चा है, एक करोड़ का सोना लेकर आ रहा है.

इसके बाद परिवार को हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया. इस परिवार की तलाशी के दौरान दो किलो 24 कैरेट गोल्ड डस्ट पाउडर बरामद किया गया जो चार पाउच में रखा गया था. एआईयू अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस सोने के पाउडर की कीमत 1 करोड़ पांच लाख 27 हजार 331 रुपये है. एक पुरुष और एक महिला आरोपी को अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक सोना बच्चे के डायपर में छिपाकर रखा गया था.

पुणे में 33 लाख का सोना जब्त : इसके अलावा पुणे में प्राइवेट पार्ट्स में छुपाकर 33 लाख के सोने की तस्करी का मामला सामने आया है. कस्टम विभाग ने यह कार्रवाई पुणे एयरपोर्ट पर की. दुबई से आए दो यात्रियों ने अपने प्राइवेट पार्ट्स में 33 लाख रुपये का सोना भरा कैप्सूल छिपा लिया था. इन दोनों तस्करों को कस्टम विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से सोना जब्त कर लिया गया है.

अगस्त महीने में मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक शख्स को चाय की थैलियों में 1.5 करोड़ रुपये के हीरे छुपाने के आरोप में पकड़ा गया था. यह कार्रवाई सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के अधिकारियों ने की थी. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुक्किम रजा अशरफ मंसूरी के रूप में हुई है और वह दक्षिण मुंबई का रहने वाला है. वह दुबई से मुंबई आया था. वह एक टी बैग में 34 हीरे लेकर आया था. हीरे 1559.68 कैरेट के हैं और उनकी कीमत 1 करोड़ 49 लाख रुपये है.

ये भी पढ़ें

Customs Seizes Gold : हैदराबाद एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 81 लाख का सोना, ऐसे छुपा रखा था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.