ETV Bharat / bharat

bengaluru Rain: बेंगलुरु में भारी बारिश से तबाही, बह गए करोड़ों के सोने के गहने

author img

By

Published : May 23, 2023, 9:32 AM IST

Updated : May 23, 2023, 10:09 AM IST

बेंगलुरु में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण भारी तबाही हुई है. बताया जा रहा है कि एक ज्वेलरी की दुकान में बारिश का पानी भरने से करीब दो करोड़ का नुकसान हुआ है. दुकान मालिक ने आरोप लगाया है कि बारिश के तेज बहाव में करीब दो करोड़ रुपये के सोने के आभूषण बह गए हैं.

Bengaluru Heavy Rain
Bengaluru Heavy Rain

बेंगलुरु में बारिश के पानी में बह गये करोड़ों के सोने के गहने

बेंगलुरु: कर्नाटक में दो दिन से हो रही बेमौसम बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बेंगलुरु के मल्लेश्वर में नौवें चौराहे पर स्थित निहान ज्वेलर्स की दुकान में बारिश का पानी भर गया. दुकान मालिक का कहना है कि बारिश के पानी के तेज बहाव में करीब दो करोड़ के सोने के आभूषण बह गए है. दुकान के कर्मचारियों ने बताया कि पानी के साथ भारी मात्रा में कचरा भी आया था. इसलिए कर्मचारी दुकान का शटर तक बंद नहीं कर पाए.

Bengaluru Heavy Rain
दुकान में बिखरे पड़े सोने के गहने.

दुकान के पास चल रहा काम तबाही का मुख्य कारण: दुकान मालिक ने आरोप लगाया है कि दुकान के पास चल रहा काम इस तबाही का मुख्य कारण है. दुकान मालिक ने बताया कि हमने निगम के अधिकारियों से फोन पर मदद मांगी लेकिन अधिकारी मदद के लिए नहीं आए. उन्होंने कहा कि हमने अपने 80 फीसदी गहने खो दिए हैं. लगभग 2 करोड़ रुपये के गहने पानी में बह गए हैं.

निगम को 600 से ज्यादा शिकायतें मिलीं: दो दिनों की बारिश के कारण शहर में भारी मात्रा में कचरा जमा हो गया है और नगर निगम के कर्मचारी इसे निपटाने के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं. शहर की कई प्रमुख सड़कों पर पानी भरा हुआ है. बीबीएमपी को पेड़ गिरने की 600 से अधिक शिकायतें मिली हैं. जानकारी मिल रही है कि महालक्ष्मी लेआउट में ही 20 से अधिक घरों में पानी भर गया है.

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु में भारी बारिश से एक महिला की मौत, CM सिद्धारमैया ने की 5 लाख मुआवजे की घोषणा

घरों में बारिश और सीवरेज का पानी भरा: इलेक्ट्रॉनिक सिटी में सोमवार को भी तेज बारिश होगी रही. शाम साढ़े छह बजे शुरू हुई ओलावृष्टि आधे घंटे से अधिक समय तक जारी रही. इससे सभी सड़कों पर पानी भर गया. पानी के तेज बहाव के कारण सड़कों पर यातायात बाधित हो गया और वाहन चालक फंस गए. निचले इलाकों के घरों में बारिश और सीवरेज का पानी भर गया.

ये भी पढ़ें- Karnataka News: बेंगलुरु में भारी बारिश के चलते एक युवक की मौत, बीते दिन ही हुई थी एक युवती की मौत

कोट्टिगेहल्ली में भारी बारिश: कोट्टिगेहल्ली में 70 मिमी बारिश हुई है. डोड्डाथोगुरु को 42 मिमी, सिंहसांद्रा को 34 मिमी, बोम्मनहल्ली को 30 मिमी, चुनचनकुप्पे को 26 मिमी बारिश मिली, जबकि अन्य जगहों पर मध्यम बारिश हुई है.

400 से ज्यादा पेड़ जमीन पर गिरे: बेंगलुरु में दो दिनों से हो रही ओलावृष्टि से शहर में 400 से ज्यादा पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं. करीब 1600 से अधिक पेड़ों की डालियां टूटकर सड़क पर गिर गई हैं, इससे वाहनों का आवागमन भी बाधित हो गये है. अकेले कब्बन पार्क में ही 50 से ज्यादा पेड़ गिर गए.

पांच दिनों तक जारी रहेगी बारिश: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने सतही चक्रवात के कारण पहले ही पूर्वानुमान जारी कर दिया है कि कर्नाटक में अगले 5 दिनों तक गरज के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि जारी रहेगी.

Last Updated :May 23, 2023, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.