ETV Bharat / bharat

मुंबई: मरीन ड्राइव हॉस्टल में छात्रा का शव मिला, संदिग्ध सुरक्षा गार्ड ने की आत्महत्या

author img

By

Published : Jun 7, 2023, 8:39 AM IST

Updated : Jun 7, 2023, 8:48 AM IST

girl students naked body at marine drive hostel suspect security guard commits suicide in Mumbai
मुंबई: मरीन ड्राइव हॉस्टल में छात्रा का नग्न शव मिला, संदिग्ध सुरक्षा गार्ड ने की आत्महत्या

मुंबई के मरीन ड्राइव हॉस्टल में एक छात्रा नग्न अवस्था में मृत मिली. वहीं, हॉस्टल का एक सुरक्षा गार्ड चर्नी रोड रेलवे स्टेशन के पास मृत पाया गया. पुलिस को शक है कि दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या की गई.

मुंबई: महाराष्ट्र के मरीन ड्राइव स्थित सावित्रीबाई फुले गर्ल्स हॉस्टल में मंगलवार शाम 6 बजे 19 साल की एक छात्रा का शव उसके कमरे में मिला. उस समय वह नग्न अवस्था में थी. उसके कमरे पर बाहर से ताला लगा हुआ था. पुलिस को आशंका है कि छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है. इस संबंध में मरीन ड्राइव थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. एसीपी अभिनव देशमुख ने जानकारी दी है कि संदिग्ध आरोपी छात्रावास में कार्यरत था. वह भी मृत पाया गया है. उसके आत्महत्या करने की आशंका है.

कमरा बाहर से बंद मिला, वहीं, छात्रा अंदर मृत पाई गई. उसके गले में दुपट्टा बंधा हुआ था. पुलिस ने आशंका जताई है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है. छात्रावास में कार्यरत एक व्यक्ति ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. पुलिस ने उसकी तलाशी ली. छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

फॉरेंसिक टीम ने छात्रा के कमरे से सामान के सैंपल लिए हैं. एसीपी डॉ. अभिनव देशमुख ने बताया कि छात्रावास में कार्यरत कर्मचारी मंगलवार सुबह से लापता है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. जल्द ही उसे पकड़ कर कर पूछताछ की जाएगी और इस अपराध का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गर्दन में चाकू लिए मुंबई का शख्स बाइक से पहुंचा अस्पताल, बचने के बाद सोशल मीडिया पर बना हीरो

इस बीच गर्ल्स हॉस्टल से फरार कर्मचारी ओमप्रकाश कनौजिया चर्नी रोड रेलवे स्टेशन के पास मृत पाया गया. पुलिस को संदेह है कि उसने पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. कनौजिया मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. ओमप्रकाश कनौजिया के परिजन शव की शिनाख्त करने अस्पताल पहुंचे.

Last Updated :Jun 7, 2023, 8:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.