ETV Bharat / bharat

प्यार को पाने के लिए प्रेमिका का थाने में हंगामा, पार की सारी हदें

author img

By

Published : Aug 24, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 8:26 PM IST

पटना के फुलवारी शरीफ थाने में प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. बिहटा थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के प्रेमी जोड़े शादी करने के लिए भाग गए थे, जिसे प्रेमी के मौसा ने किसी तरह थाने को सुपुर्द कर दिया. इस दौरान प्रेमिका ने थाने में ही बवाल खड़ा कर दिया.

HIGH VOLTAGE DRAMA
HIGH VOLTAGE DRAMA

पटना : प्यार पर पहरा बर्दाश्त (Love Affairs) नहीं करेंगे. किसी भी सूरत में अब हम इसी (प्रेमी) के साथ रहेंगे. कहीं नहीं जाएंगे. साथ जिएंगे साथ मरेंगे. एक शादीशुदा युवक के प्यार में पागल लड़की ने पटना के फुलवारी शरीफ थाने (Phulwari Sharif police station) में हाई वोल्टेज ड्रामा खड़ा कर दिया. इतना ही नहीं वो लगातार गालियां भी बकती रही. बदतमीजी की सारी हदों को पार गई.

दरअसल, ये प्रेमी जोड़े बिहटा थाना क्षेत्र के कंचनपुर के रहने वाले हैं. लड़का-लड़की दोनों के घर एक दूसरे के पास ही हैं. लड़की कुंवारी है, जबकि लड़के की एक साल पहले शादी हुई है. उसका एक बच्चा भी है. लेकिन लड़की को इससे कोई परवाह नहीं है. प्रेमी ने बताया कि उन दोनों के बीच पिछले पांच सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है. लेकिन अब वे शादी करना चाहते हैं.

प्यार को पाने के लिए प्रेमिका का थाने में हंगामा

प्रेमी ने अपना नाम सूरज प्रकाश बताया. दोनों को अब साथ रहना ही पसंद है. इसी को लेकर दोनों घर से फरार हो गए. लेकिन प्रेमी जोड़े के परिजन इस रिश्ते का विरोध कर करे हैं. इसी को लेकर प्रेमी के मौसा ने दोनों को थाने को सुपुर्द किया था, लेकिन प्रेमिका ने थाने में ही हंगामा खड़ा कर दिया.

"प्रेमी-प्रेमिका दोनों बिहटा थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के रहने वाले हैं. प्रेमी के मौसा ने दोनों को थाने में सुपुर्द किया है. प्रेमिका को किसी तरह शांत कराया गया है. फिलहाल दोनों के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है."- राफिकुल रहमान, फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष

पढ़ेंः बिहार: आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की जमकर धुनाई, वीडियो वायरल

Last Updated :Aug 24, 2021, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.