ETV Bharat / bharat

बस्ती में सांसद के काफिले से टकराए बच्चे की मौत, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Nov 27, 2022, 3:44 PM IST

बस्ती में सांसद के काफिल से टकराकर एक बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद बच्चे के परिजनों ने कोतवाली में सांसद हरीश द्विवेदी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज (Case filed against MP Harish Dwivedi) कराया है.

Etv bharat
बस्ती में सांसद के काफिले से टकराई बच्ची की मौत, मुकदमा दर्ज

बस्ती: सांसद हरीश द्विवेदी के खिलाफ रविवार को गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज (Case filed against MP Harish Dwivedi) हुआ है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार को हरदिया पेट्रोल पंप के पास बसिया गांव से सांसद का काफिला जा रहा था. इसी दौरान एक बच्चा उनके काफिले से टकरा गया और उसकी मौत हो गई. इस मामले में बच्चे के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि, पीड़ित पिता ने कोतवाली पुलिस को बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी और अन्य के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया है.

जानकारी के मुताबिक, बस्ती कोतवाली थाना पटेल चौक चौकी क्षेत्र के बसिया गांव निवासी शत्रुघ्न राजभर का 9 वर्षीय बेटा अभिषेक हरदिया प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 2 का छात्र था. रोजाना की भांति वह गांव के अन्य बच्चों के साथ रुधौली-बस्ती मार्ग से होकर बसिया गांव अपने घर आ रहा था. इसी दौरान वहां से तेज रफ्तार गुजर रहे सांसद और उनके काफिले में से किसी एक फॉर्च्यूनर कार ने जोरदार टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में जिला चिकित्सालय बस्ती ले जाया गया. बच्चे की हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया. परिजन अभी मासूम अभिषेक को लेकर कप्तानगंज पहुंचे ही थे कि अचानक उसकी धड़कन तेज हो गई और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

परिजनों ने दी यह जानकारी.

वहीं, मामले की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है, वह बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी की बताई जा रही है. डीएसपी आलोक प्रसाद ने बताया कि पीड़ित परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है. मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही जांच भी जारी है.

यह भी पढ़ें: बस्ती में चला 'बाबा का बुलडोजर', 15 करोड़ की सरकारी जमीन कब्जा मुक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.