ETV Bharat / bharat

राजस्थानः शादी समारोह में गैस सिलेंडर फटे, दो बच्चों की मौत...51 झुलसे

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 5:29 PM IST

Updated : Dec 8, 2022, 8:22 PM IST

जोधपुर जिले के शेरगढ़ के समीप भूंगरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर फटने (Gas Cylinder Blast in Jodhpur) से 51 से ज्यादा लोग झुलस गए. सभी घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है. जहां 2 बच्चों ने दम तोड़ दिया.

Gas Cylinder Blast in Jodhpur, Cylinder Blast in Jodhpur During wedding Occasion
शादी समारोह में गैस सिलेंडर फटे.

जोधपुर. जिले के शेरगढ के समीप स्थित भूंगरा गांव में एक विवाह समारोह के दौरान गुरुवार दोपहर गैस के दो सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 51 से ज्यादा लोग झुलस गए. इनमें महिलाओं (Gas Cylinder Blast in Jodhpur) और बच्चों की संख्या ज्यादा है. देर शाम तक कुल 51 झुलसे घायलों को जोधपुर में एमजीएच (महात्मा गांधी अस्पताल) लाया गया. इनमें से दो बच्चों की रास्ते में मौत हो गई.

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिलीप कच्छवाहा ने बताया कि ज्यादातर (Cylinder Blast in Jodhpur During wedding Occasion) 40 से 70 फीसदी से ज्यादा झुलसे हुए हैं. 90 फीसदी झुलसे लोगों की संख्या 10 है, जो ज्यादा गंभीर हैं. इनमें बच्चे भी शामिल हैं. जबकि दो बच्चों मौत हो चुकी है. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है.

जोधपुर में फटे सिलेंडर.

जानकारी के अनुसार शेरगढ़ के भुंगारा निवासी सगत सिंह गोगादेव के पुत्र सुरेंद्र सिंह की गुरुवार को बारात रवाना होने वाली थी. महिलाएं पारंपरिक नेकचार (रस्म) कर रही थीं. इस दौरान अचानक एक गैस सिलेंडर फटने से तेज धमाका हुआ. इसके बाद दूसरा सिलेंडर फटा. दो अन्य सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली, जिनको पुलिस ने बाहर निकाला. सिलेंडर फटने से पूरे घर और पंडाल में आग फैल गई. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

पढ़ें. जोधपुर में अवैध रूप से रखे गैस सिलेंडर फटे, 4 लोग जिंदा जले...16 झुलसे

इस दौरान मौजूद लोग आग की लपटों से घिर गए. इनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे. ग्रामीणों ने टैंकर से आग बुझाना शुरू किया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बालोतरा जोधपुर से एंबुलेंस भी बुलाई. फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई. थानाधिकारी देवेंद्र सिंह के अनुसार इस हादसे के घायलों को बालेसर और सेतरावा के अस्पताल भेजा गया जहां से आगे जोधपुर रेफर किया गया.

घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, ग्रामीण एसपी अनिल कायल घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद जोधपुर के एमजीएच पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत भी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले और उपचार के निर्देश दिए. उनके साथ शेरगढ़ विधायक मीना कंवर, शहर विधायक मनीषा पवार, पूर्व विधायक बाबू सिंह, भाजपा के ग्रामीण महामंत्री जसवंत सिंह इंदा भी पहुंचे.

पढ़ें. Jodhpur Cylinder Blast: अवैध रिफलिंग से 300 रुपये हर सिलेंडर पर कमाने के लालच ने कई जिंदगियां दांव पर

दूल्हा 65 फीसदी झुलसा : घटना के समय दूल्हा परिजनों के बीच था. आग लगने पर उसकी बहन, भांजे वह अन्य रिश्तेदार बुरी तरह झुलस गए. इस दौरान दूल्हा सुरेंद्र सिंह भी आग की चपेट में आ गया. देर शाम को उसे भी एमजीएच लाया गया. वह 65 फीसदी जल गया है. सभी का उपचार चल रहा है.

पूरा घर बिखर गया : घटना की जानकारी मिलने पर एमजीएस पहुंचे जोधपुर ग्रामीण भाजपा के जिला महामंत्री जसवंत सिंह इंदा ने बताया कि हादसा करीब 3:15 बजे हुआ था. हादसे में सगत सिंह का पूरा घर बिखर गया. धमाके में कई कमरों की छतें गिर गई. स्थानीय लोगों ने परिवार जनों को बाहर निकाला और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए.

शादी समारोह में गैस सिलेंडर फटे.

विवाह समारोह में उठी चीत्कारें : 8 दिसंबर को सुरेंद्र सिंह की ओम कंवर के साथ शादी होनी थी. बारात नजदीकी गांव खोखसर जानी थी. इसलिए 4:00 बजे बाद रवाने की तैयारी हो रही थी. सभी लोग तैयार हो चुके थे और रस्में पूरी कर रहे थे. इतने में टेंट में आग लगी और कुछ देर में ही सब लपटों की चपेट में आ गए. अस्पताल आए आठ साल के रावल सिंह ने बताया की मामा की बारात जाने वाली थी. हादसे में उसकी मम्मी और भाई जल गए.

पढे़ं. Jodhpur Cylinder Blast: इस गली में दिवाली की रौनक नहीं, रोज गूंज रहे मातम के स्वर

पुलिस ने निकाले जलते सिलेंडर : घटना की जानकारी मिलने पर शेरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान घर में आग लगी थी. थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि इस दौरान 2 सिलेंडर में आग लगी हुई थी. घर के अंदर घुसे कॉन्स्टेबल डूंगर सिंह ने दोनों सिलेंडर बाहर फेंके. इस दौरान उनका हाथ भी झुलस गया.

सीएम ने जताया दुख : हादसे को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि, जोधपुर में विवाह कार्यक्रम में आगजनी की घटना को लेकर जिला कलेक्टर से वार्ता कर निर्देश दिए हैं. सभी घायलों को समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाएगा. मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. हादसे की जानकारी मिलने पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जिला प्रशासन से पूरी जानकारी ली और इस मामले को लेकर दुख जताया.

Gas Cylinder Blast in Jodhpur, Cylinder Blast in Jodhpur During wedding Occasion
सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट

वसुंधरा राजे ने भी किया ट्वीट : हादसे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जोधपुर में आयोजित एक शादी समारोह में गैस सिलेंडर फटने से हुई आगजनी की घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है. मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं. प्रशासन घायलों को उपचार की समुचित व्यवस्था प्रदान करें.

Last Updated : Dec 8, 2022, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.