ETV Bharat / bharat

समय से पहले साहिबगंज पहुंचा काशी से चला गंगा विलास क्रूज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 10:01 PM IST

Ganga Vilas Cruise reached Sahibganj
गंगा विलास क्रूज

दुनिया की सबसे लंबी नदी यात्रा पर निकला गंगा विलास क्रूज तय समय से पहले ही साहिबगंज पहुंच गया है. क्रूज के साहिबगंज पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

देखें पूरी खबर

साहिबगंज: दुनिया की सबसे लंबी नदी यात्रा पर निकले क्रूज एमवी गंगा विलास शुक्रवार की देर शाम 6 बजकर 20 मिनट पर साहिबगंज के समदा में बने बंदरगाह पर पहुंचा. जहां क्रूज को रिसीव करने के लिए साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव स्वयं पहुंचे. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.

ये भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी ने गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखा किया रवाना, 23 जनवरी को पहुंचेगा साहिबगंज

बता दें कि क्रूज रात भर बंदरगाह के समीप बीच नदी में रुकेगा. जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. सुबह सभी यात्रियों का स्वागत कार्यक्रम है. यदि यात्री किसी पर्यटन क्षेत्र घूमने की इच्छा जताएंगे तो जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था की जाएगी. इधर पुरानी साहिबगंज घाट में क्रूज को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

यह क्रूज 51 दिनों के सफर पर है और डिब्रूगढ़ उसका अंतिम पड़ाव होगा. एमवी गंगा विलास क्रूज 62 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा है. इसमें तीन डेक हैं और 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट्स हैं. क्रूज में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक, वाराणसी से डिब्रूगढ़ की यात्रा पर हैं. यह क्रूज 23 जनवरी को पहुंचने वाला था, लेकिन यह समय से पूर्व ही पहुंच चुका है.

उपायुक्त ने कहा कि गंगा विलास क्रूज की सुरक्षा के लिए बंदरगाह के पास इंतजाम किया गया है. रात भर पुलिस और पदाधिकारी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. लाइट की व्यवस्था की गई है. आने में शाम हो जाने से उन लोगो का स्वागत कार्यक्रम नहीं हो सका है. सुबह 8:30 बजे कार्यक्रम किया जाएगा. उनकी इच्छा होगी कि जिला के ऐतिहासिक स्थल का भ्रमण करने की तो उसकी पूरी सुरक्षा के साथ व्यवस्था की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.