ETV Bharat / bharat

बांका में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, रिपोर्ट लिखाने गए पिता को 'ओपी इन्चार्ज ने मारा थप्पड़'

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 4:27 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Banka Gang Rape case : बिहार के बांका में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ. आरोपियों ने गैंग रेप के बाद परिजनों को धमकी भी दी. फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं. परिजन जब पीड़िता के साथ आनंदपुर ओपी पहुंचे तो ओपी अध्यक्ष ने पीड़िता के पिता को थप्पड़ मारा. इस हालत में परिजन परेशान हो गए.

बांका : बिहार के बांका में तीन युवकों ने एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. मामला चांदन थाना क्षेत्र का है. युवकों ने तब लड़की के साथ ज्यादती की जब वो शौच के लिए कई हुई थी. पीड़िता ने बताया कि घटना 16 नवंपर को हुई लेकिन पुलिस ने तीन दिन बाद मामला दर्ज किया.

बांका में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म : घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि 16 नवंबर को उनकी बेटी शौच के लिए गई हुई थी. इसी बीच तीन युवकों ने उसे पकड़ लिया और उसका मुंह दबाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. छोटी बहन ने गैंग रेप की घटना को परिजनों से बताया तो परिजन मौके पर पहुंचे और तीनों युवक वहां से लड़की को नग्न अवस्था में छोड़कर भाग निकले. परिजन थाने गए तो उनके साथ बदसलूकी भी की गई.

सामूहिक दुष्कर्म की रपट लिखाने गए पिता से बदसलूकी : इस बीच आनंदपुर ओपी अध्यक्ष ने पीड़िता के परिजनों को प्रताड़ित भी किया. आरोप है कि परिजन जब इस मामले में रपट लिखवाने थाने गए हुए थे तो ओपी अध्यक्ष ने लड़की के पिता को थप्पड़ भी मारा. उस वक्त ओपी अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि ये मामला महिला थाने का है और ये कहकर पल्ला झाड़ लिया.

ओपी अध्यक्ष पर परिजनों का संगीन आरोप : पीड़िता के परिजनों ने बताया कि ओपी अध्यक्ष ने हमारे साथ ठीक से बर्ताव भी नहीं किया. थाने पर शिकायत लेकर पहुंचने पर न सिर्फ थप्पड़ मारा गया बल्कि ओपी अध्यक्ष की ओर से कहा गया कि ये आवेदन देना है तो छेड़छाड़ का दो नहीं तो तुम्हारी बेटी 4 दिन तक थाने में ही रहेगी. मेडिकल के बाद ही घर जा सकेगी.

बेलहर एसडीपीओ की पहल पर केस दर्ज : पुलिस की धमकी से आहत परिजन उस वक्त घर आ गए. थाना सहित अन्य जगहों से निराशा मिलने के बाद कुछ मीडियाकर्मियों की दखल के बाद बेलहर एसडीपीओ रवि कुमार ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया और तीनों आरोपियों पर केस दर्ज किया. तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है. फिलहाल आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं.

''पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है और अब जल्दी ही आरोपी की गिरफ्तारी भी की जाएगी.''- अमन कुमार, आनंदपुर ओपी प्रभारी

आरोपियों की गिरफ्तारी कब? : बहरहाल अभी तक पीड़िता के परिजनों के आरोप पर ओपी थाना प्रभारी अमन कुमार का बयान नहीं आया है. जब उनका बयान आएगा तो उनके पक्ष को भी प्राथमिकता दी जाएगी. फिलहाल इस मामले में उन्होंने इतना जरूर कहा है कि पीड़िता के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.