ETV Bharat / bharat

#JeeneDo : 50 वर्षीय महिला ने ननदोई पर लगाया गैंगरेप का आरोप, जांच जारी

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 4:36 PM IST

राजस्थान के चूरू में 50 वर्ष की महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके ननदोई और चार अन्य ने मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

churu
churu

चूरू : राजस्थान में 50 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले में ननदोई सहित पांच नामजद के खिलाफ पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

चूरू के रतननगर थानांतर्गत इलाके की 50 वर्षीय विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां विवाहिता के साथ हैवानियत करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी का ननदोई था. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर यह घिनौना कृत्य किया है.

महिला से गैंगरेप

पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने पांच नामजद के खिलाफ मामला दर्जकर तफ्तीश शुरू कर दी है. पीड़िता का राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाने की कारवाई की है. महिला थानाधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शनिवार को जब वह घर पर अकेली थी तो उसका ननदोई गलत नीयत से उसके घर में दाखिल हुआ और उसके साथ गलत काम किया. उसने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया.

पीड़िता ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट की इस पूरी वारदात में उसके ननदोई सहित उसके चार अन्य रिश्तेदार भी शामिल थे जिन्होंने इस वारदात में आरोपी का साथ दिया.

यह भी पढ़ें-मेहंदीपुर बालाजी के महंत किशोरपुरी महाराज का स्वर्गवास

बरहाल पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. मामले की जांच महिला उत्पीड़न सेल के डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.