ETV Bharat / bharat

Watch Video: बनारस के रंग में रंगे G20 के मेहमान, देखिए मस्ती के पल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2023, 6:39 AM IST

वाराणसी में G20 समिट में भाग लेने आए मेहमानों ने फुर्सत के पलों में जमकर मस्ती की. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

वाराणसी में मेहमानों ने जमकर की मस्ती.

वाराणसी: वाराणसी में G20 की दो दिनों तक चली सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप की बैठक गुरुवार को खत्म हो गई. इस बैठक में आए 80 प्रतिनिधियों के साथ 15 अधिकारियों ने बनारस को करीब से जानने के लिए यहां की संस्कृति सभ्यता को खुल कर जिया.

Etv Bharat
सारनाथ को देखने पहुंचे मेहमान.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जी 20 को लेकर कर अलग-अलग बैठक हुई. पहली बैठक अप्रैल में, दूसरी जुलाई में, तीसरी अगस्त में और चौथी सितंबर में हुई. चारो अलग-अलग बैठकों में 20 देश के प्रतिनिधियों के साथ ही नौ आमंत्रित देशों के विशेष मेहमान भी मौजूद रहे. इस दौरान बनारस में उन्हें भारत की संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए तरह-तरह के आयोजन किए गए.

Etv Bharat
मेहमानों को भारतीय संस्कृति से कराया गया रूबरू.



चौथी और अंतिम बैठक में शामिल होने आए मेहमानों को बुधवार को गंगा आरती दिखाई गई थी, जबकि गुरुवार को यह सभी सदस्य बैठक खत्म होने के बाद सारनाथ पहुंचे. यहां भगवान बुद्ध के उपदेश स्थल पर सभी मेहमानों ने जमकर मस्ती की. यहां पर राधा कृष्ण के भेष में कलाकारों के साथ मेहमानों ने जमकर हरे रामा, हरे कृष्णा की धुन पर नृत्य किया.

Etv Bharat
मेहमानों में भारतीय संस्कृति व सभ्यता को जानने की उत्सुकता दिखी.
Etv Bharat
मेहमानों ने फोटो भी खिंचवाए.
सभी मेहमान संस्कृति और सभ्यता के साथ ही बनारस के रंग में रंगे नजर आए. हाथों में कैमरे के साथ ही मोबाइल फोन के जरिए बनारस की अलग तस्वीरों को मेहमान अपने कैमरों में कैद करते नजर आए.

ये भी पढे़ंः G20 सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप की बैठक में मंथन, इन 6 प्वाइंट पर बनी 20 देशों की सहमति

ये भी पढ़ेंः वाराणसी में G20 देशों की कल्चरल ग्रुप मीटिंग का समापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.