ETV Bharat / bharat

उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 18, 2024, 8:35 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 10:57 PM IST

Utkal Express engulfs people in Jharkhand. झारखंड के सरायकेला में उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. सभी रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे.

Utkal Express engulfs people in Jharkhand
Utkal Express engulfs people in Jharkhand

घटना के बारे में जानकारी देते टाटानगर रेलवे जीआरपी प्रभारी

सरायकेला: झारखंड के सरायकेला जिले में उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. सभी रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. इसी दौरान वे ट्रेन की चपेट में आ गए. घटना गुरुवार की देर शाम गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास घटी है. जानकारी के मुताबिक, चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास शाम करीब 6:45 बजे डाउन रेलवे लाइन पार करते समय घने कोहरे के कारण रेलवे लाइन पार कर रहे लोग ट्रैक से गुजर रही उत्कल एक्सप्रेस की आवाज नहीं सुन सके. जिसके बाद चार लोग ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी कटकर मौत हो गई.

मृतकों में एक महिला भी शामिल: मृतकों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं. बताया जाता है कि आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर नीमडीह बस्ती और वास्को नगर के बीच रेलवे यार्ड क्षेत्र में ट्रैक पार करने के दौरान टाटानगर रेलवे स्टेशन जा रही नई दिल्ली पुरी उत्कल एक्सप्रेस ने चारों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रेन की चपेट में आने से चारों के शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे टाटानगर रेलवे जीआरपी प्रभारी गुलाम रब्बानी ने बताया कि मृतकों में से एक के पास से ड्राइविंग लाइसेंस मिला है. जिसकी पहचान आदित्यपुर, आशियाना टच प्वाइंट निवासी रवीन्द्र दास के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि इनके पास से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का एडमिट कार्ड भी बरामद हुआ है, जबकि अन्य दो पुरुष और एक महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

यह भीषण हादसा डाउन लाइन पोल संख्या 260/20 के पास हुआ है. यह पूरा इलाका रेलवे यार्ड के अंतर्गत आता है, जहां अक्सर लोग रेलवे ट्रैक पार करके आते-जाते हैं. इस भीषण हादसे के बाद रेलवे पुलिस और जीआरपी को शव उठाने में करीब 2 घंटे लग गए. घटना के बाद रेलवे द्वारा सभी शवों को मेडिकल रिलीफ ट्रेन से टाटानगर स्टेशन भेजा गया है, जहां शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल स्थानीय आदित्यपुर, गम्हरिया, आरआईटी पुलिस और रेलवे पुलिस अन्य मृतकों के शवों की पहचान करने में जुटी है.

रेलवे ट्रैक पर परिचालन रहा बाधित: शाम करीब 6:45 बजे हुए इस भीषण रेल हादसे के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत हावड़ा-मुंबई रेलखंड पर अन्य ट्रेनों का परिचालन शाम 6:45 बजे से रात 8:30 बजे तक बाधित रहा. बाद में रेलवे टीम द्वारा रेस्क्यू किये जाने के बाद ट्रैक पर सामान्य परिचालन शुरू हुआ.

यह भी पढ़ें: ट्रेन की चपेट में आने से गोड्डा के छात्र की मौत, मुआवजे की मांग की लेकर ग्रामीणों ने जाम किया रेलवे ट्रैक

यह भी पढ़ें: ट्रेन की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की मौत, जामताड़ा रेलवे साइडिंग में हुआ हादसा

यह भी पढ़ें: Giridih News: पटरी पर दौड़ता छात्र ट्रेन की चपेट में आया, मृतक के परिजनों ने दोस्तों पर लगाया गंभीर आरोप

Last Updated : Jan 18, 2024, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.