ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल के स्कूल में बम विस्फोट मामले में चार गिरफ्तार, आपसी रंजिश का मामला

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 3:59 PM IST

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ इलाके में एक स्कूल में हुए बम विस्फोट के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक वरिष्ट अधिकारी ने बताया कि 18-19 साल की उम्र के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि स्कूल के पूर्व छात्र और स्कूल के कुछ अन्य छात्रों की आपसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है.

पश्चिम बंगाल स्कूल बम विस्फोट मामले में चार गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल स्कूल बम विस्फोट मामले में चार गिरफ्तार

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ इलाके में एक स्कूल में हुए बम विस्फोट के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को दी है. बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के अधिकारी ने बताया कि 18-19 साल की उम्र के आरोपियों को आधी रात के करीब कमरहाटी और टीटागढ़ इलाकों से पकड़ा गया. उन्होंने कहा कि ‘हम उनसे पूछताछ करके सभी संभावित पहलुओं का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.'

अधिकारी ने आगे बताया कि 'गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक कमरहाटी का है, जबकि बाकी टीटागढ़ के हैं.’ गौरतलब है कि शनिवार को कक्षा में पढ़ाई के दौरान स्कूल की इमारत की छत पर देसी बम में विस्फोट हुआ था. पुलिस ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि छात्र और शिक्षक तीन मंजिला इमारत की पहली दो मंजिलों पर स्थित कमरों में थे. अधिकारी ने कहा कि 'प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपियों ने स्कूल के गेट पर एक शक्तिशाली देसी बम फेंकने के अपने प्रारंभिक इरादे को बदल दिया था, क्योंकि घटनास्थल पर भीड़ थी.'

पढ़ें: चंडीगढ़ पुलिस का दावा, यूनिवर्सिटी में छात्राओं के नहाने का वीडियो वायरल करती थी ये लड़की

अधिकारी ने कहा कि 'वे इस कृत्य को अंजाम देने के लिए बगल की एक इमारत की छत पर चढ़ गए. अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से तीन स्कूल के पूर्व छात्र हैं। घटना के पीछे आरोपी और स्कूल के कुछ अन्य छात्रों के बीच व्यक्तिगत दुश्मनी को प्राथमिक मकसद माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक आरोपी के आवास पर तलाशी अभियान के दौरान 10 देसी बम मिले हैं.

वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने इस मामले में कहा कि शनिवार की घटना इस तथ्य की ओर इशारा करती है कि ‘पश्चिम बंगाल में स्कूली छात्र भी सुरक्षित महसूस नहीं कर सकते.’ घोष ने दावा किया कि ‘तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के शासन में राज्य में शिक्षा के क्षेत्र ने अपनी अंतिम यात्रा शुरू कर दी है... युवा पिस्तौल और बम लेकर घूम रहे हैं... क्योंकि पश्चिम बंगाल में कोई रोजगार नहीं है.’

पढ़ें: डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, मुंद्रा पोर्ट पर 48 करोड़ की ई-सिगरेट जब्त

घोष की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है और जांच जारी है। दमदम के लोकसभा सदस्य ने आरोप लगाया कि ‘भाजपा को इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए, जो बदमाशों को संरक्षण देती है.’ शनिवार को भाजपा की हुगली से लोकसभा सदस्य लॉकेट चटर्जी ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की थी।

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.