ETV Bharat / bharat

Bihar Laborers Missing: सिक्किम में मजदूरी करने गए बिहार के चार मजदूर लापता, परिवार में मचा कोहराम

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 2:11 PM IST

बिहार के चार प्रवासी मजदूरों के सिक्किम से लापता (Four laborers of Bihar missing from Sikkim ) होने की खबर सामने आई है. सभी मजदूर पूर्णिया के रहने वाले थे, जो एक महीने पहले ही मजदूरी करने सिक्किम गए थे. कई दिनों से परिवार वालों की उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है.

Bihar Laborers Missing
Bihar Laborers Missing

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव से मजदूरी करने के लिए सिक्किम के लाचून इलाके में गए चार मजदूर लापता हैं. बताया जा रहा है कि उस इलाके में बादल फटने के बाद से अचानक ये चारों मजदूरों का कोई पता नहीं है. एक महीने पहले ही मजदूरी करने के लिए गांव से गए थे, परिजनों ने स्थानीय प्रशासन से इनका पता लगाने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ेंः Bihar News: तमिलनाडु में बंधक बने 6 मजदूरों को कराया मुक्त, आरोपी गिरफ्तार, छोड़ने के एवज में मांगे थे 1.20 लाख रुपए

बिहार के चार मदूर सिक्किम से लापताः जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर अमौर थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत वार्ड नंबर 14 एवं 15 के रहने वाले थे. परिवार वाले उनसे संपर्क साधना चाह रहे हैं, लेकिन उन लोगों से बात नहीं हो पा रही है. चारों जिस जगह रहे थे, उनके अगल-बगल के लोगों से जानकारी मिली कि वे लोग काम पर तो गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. इस बात की जैसे ही जानकारी परिवार वालों को मिली परिवार में कोहराम मच गया है. ग्रामीण और परिजनों ने जिला प्रशासन से लापता हुए मजदूरों के खोजने की मांग की है.

मजदूर के परिजनों की बढ़ी चिंताः स्थानीय लोगों का कहना है कि 4 अक्टूबर को अचानक बादल फटने के बाद से ही चारों मजदूर लापता हैं. क्योंकि उसी दिन से मजदूरों का उनके परिजनों से कोई संपर्क नहीं हुआ है. संपर्क नहीं होने के कारण मजदूर के परिजन चिंतित हैं. लापता हुए मजदूर में मोहम्मद मुमताज उम्र 51 वर्ष, जावेद आलम उम्र 33 वर्ष, मोहम्मद नसीमुद्दीन उम्र 54 वर्ष और मोहम्मद मकबूल उम्र 52 वर्ष ग्राम सिहालो निवासी हैं.

मजदूरों के परेशान परिवार के लोग
मजदूरों के परेशान परिवार के लोग

"एक महीने पहले ही ये लोग सिक्किम काम करने गए थे. 4 अक्टूबर के बाद से ही उनसे कोई बात नहीं हुई है. घर वाले परेशान हैं. कोई पता नहीं चल रहा है. जहां वो लोग रहते हैं, वहां के लोगों ने बताया कि काम पर गए थे उसके बाद से घर नहीं लौटे हैं. हमलोगों को काफी चिंता हो रही है"- मोहम्मद मजरुल, ग्रामीण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.