ETV Bharat / bharat

सोनीपत में तेज रफ्तार का कहर: दर्दनाक सड़क हादसे में 3 महिलाओं समेत चार की मौत, 6 घायल

author img

By

Published : Jul 20, 2022, 10:44 AM IST

Updated : Jul 20, 2022, 11:03 AM IST

हरियाणा के सोनीपत में फिर तेज रफ्तार का कहर दिखा. सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर (National Highway 44 Sonipat) गांव गढ़ी कलां गन्नौर थाना क्षेत्र में पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां तेज रफ्तार बोलोरो पिकअप ने आगे चल रहे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. इस हादसे में बोलेरो गाड़ी में सवार तीन महिलाओं व एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

Road Accident In Sonipat
सोनीपत में तेज रफ्तार का कहर

सोनीपत: सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो (Road Accident In Sonipat) गई. हादसा गन्नौर थाना क्षेत्र के गढ़ी कला गांव के फ्लाईओवर पर हुआ. दरअसल एक तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप ने आगे चल रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में पिकअप में सवार तीन महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया.

हादसा होते ही हाईवे पर चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि पिकअप में कुल 10 लोग सवार थे. इसमें से चार की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए (Four People Died Accident) हैं. हादसे की सूचना मिलने के बाद गन्नौर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने राहगीरों की मदद से पिकअप में फंसे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया लेकिन तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी. जबकि गंभीर रूप से घायल छह लोगों को खानपुर पीजीआई रोहतक (Khanpur PGI Rohtak) रेफर किया गया है.

सोनीपत में तेज रफ्तार का कहर: दर्दनाक सड़क हादसे में 3 महिलाओं समेत चार की मौत, 6 घायल

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि हाईवे पर गढ़ी कला गांव के पास एक हादसा हुआ है. हम ने मौके पर पहुंच कर देखा तो बोलेरो पिकअप ने ट्रैक्टर को टक्कर मार रखी (Bolero Pikup hit Tractor In Sonipat) थी जिसमें 4 सवारियों की मौत हो गई है. उनकी पहचान नहीं हो पाई है. मामले की जांच जारी है. फिलहाल शवों की शिनाख्त के लिए पुलिस जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-हिसार: ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, मृतकों में मां-बेटा और बेटी

Last Updated :Jul 20, 2022, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.