ETV Bharat / bharat

करौली की घटना में सीएम गहलोत और पुलिस दोनों शामिल : राज्यवर्धन सिंह राठौर

राजस्थान के करौली में हिंदुओं की रैली पर पथराव को लेकर भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. राठौर ने गहलोत पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से खास बातचीत में जानिए उन्होंने क्या कहा.

rajyavardhan-singh-rathore
राज्यवर्धन सिंह राठौर
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 10:02 PM IST

नई दिल्ली : राजस्थान के करौली में हिंदुओं की रैली पर पथराव को लेकर सियासत तेज है. घटना को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore) ने भी राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधा. ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि राजस्थान के सीएम गहलोत राज्य के गृहमंत्री भी हैं. पूरा पुलिस प्रशासन उनके अंदर में काम कर रहा है. करौली के अंदर जिस तरह से लोग सरिया-रॉड लेकर चल रहे थे. कुछ चैनलों ने दिखाया कि छतों के ऊपर पत्थरों के भंडार थे. पत्थरों को इस तरह से इकट्ठा करना, इस तरह से लोगों को तैयार करना मामूली नहीं है.

राज्यवर्धन सिंह राठौर से खास बातचीत

हिंदुओं को आप पहले से ही सांप्रदायिक मान रहे हो : राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि क्या पुलिस को पता नहीं था कि यहां ऐसी तैयारी हो रही है. अगर पता था तो जुलूस का रास्ता बदला क्यों नहीं गया. हर तरह से मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन इसमें शामिल हैं. ये तुष्टिकरण की राजनीति है. पहली बार ऐसा नहीं हुआ पिछले साल भी ऐसा हुआ था. जहां भी हिंदुओं की रैली निकाली जा रही है, वहां पहले से धारा 144 लागू की जा रही है, तो क्या हिंदुओं को पहले से आप सांप्रदायिक मान रहे हो. जबकि रमजान पर मुस्लिम बहुल इलाकों में बिजली देने के आदेश दिए जा रहे हैं. ये तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार अपने कर्मों को छुपा नहीं सकती. हिंदुओं को ये कहना कि मंदिर में बैठकर भजन कीजिए, अब उससे काम नहीं चलने वाला.

राहुल-प्रियंका पर भी साधा निशाना : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान 'देश में हेट की राजनीति काफी बढ़ चुकी है' को लेकर भी उन्होंने निशाना साधा. पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस का घमंड सिर चढ़ा इसलिए उनका सफाया हो रहा है. उनका कोई विजन नहीं है, इसलिए वह ध्यान बंटाने के लिए काफी कुछ कह रहे हैं. प्रियंका गांधी को लेकर कहा कि राजस्थान में रोज 18 लड़कियों के साथ दरिंदगी होती है, वह उन्हें नहीं दिखाई देती.

गौरतलब है कि करौली में हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में निकाली जा रही रैली पर ताबे की टोरी हटवारा बाजार में पथराव (Stone pelting on Hindu New Year rally) हुआ था. कई लोग घायल हुए थे. घटना के बाद एहतियातन शहरभर में कर्फ्यू लगा दिया गया था.

पढ़ें- हिंदू नव वर्ष पर निकाली जा रही रैली पर पथराव-आगजनी, 42 घायल, कर्फ्यू लगाया गया

पढ़ें- करौली हिंसा : 7वें दिन कर्फ्यू में 3 घंटे की ढील, सांसद किरोड़ी लाल ने की पीड़ितों से मुलाकात

नई दिल्ली : राजस्थान के करौली में हिंदुओं की रैली पर पथराव को लेकर सियासत तेज है. घटना को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore) ने भी राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधा. ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि राजस्थान के सीएम गहलोत राज्य के गृहमंत्री भी हैं. पूरा पुलिस प्रशासन उनके अंदर में काम कर रहा है. करौली के अंदर जिस तरह से लोग सरिया-रॉड लेकर चल रहे थे. कुछ चैनलों ने दिखाया कि छतों के ऊपर पत्थरों के भंडार थे. पत्थरों को इस तरह से इकट्ठा करना, इस तरह से लोगों को तैयार करना मामूली नहीं है.

राज्यवर्धन सिंह राठौर से खास बातचीत

हिंदुओं को आप पहले से ही सांप्रदायिक मान रहे हो : राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि क्या पुलिस को पता नहीं था कि यहां ऐसी तैयारी हो रही है. अगर पता था तो जुलूस का रास्ता बदला क्यों नहीं गया. हर तरह से मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन इसमें शामिल हैं. ये तुष्टिकरण की राजनीति है. पहली बार ऐसा नहीं हुआ पिछले साल भी ऐसा हुआ था. जहां भी हिंदुओं की रैली निकाली जा रही है, वहां पहले से धारा 144 लागू की जा रही है, तो क्या हिंदुओं को पहले से आप सांप्रदायिक मान रहे हो. जबकि रमजान पर मुस्लिम बहुल इलाकों में बिजली देने के आदेश दिए जा रहे हैं. ये तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार अपने कर्मों को छुपा नहीं सकती. हिंदुओं को ये कहना कि मंदिर में बैठकर भजन कीजिए, अब उससे काम नहीं चलने वाला.

राहुल-प्रियंका पर भी साधा निशाना : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान 'देश में हेट की राजनीति काफी बढ़ चुकी है' को लेकर भी उन्होंने निशाना साधा. पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस का घमंड सिर चढ़ा इसलिए उनका सफाया हो रहा है. उनका कोई विजन नहीं है, इसलिए वह ध्यान बंटाने के लिए काफी कुछ कह रहे हैं. प्रियंका गांधी को लेकर कहा कि राजस्थान में रोज 18 लड़कियों के साथ दरिंदगी होती है, वह उन्हें नहीं दिखाई देती.

गौरतलब है कि करौली में हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में निकाली जा रही रैली पर ताबे की टोरी हटवारा बाजार में पथराव (Stone pelting on Hindu New Year rally) हुआ था. कई लोग घायल हुए थे. घटना के बाद एहतियातन शहरभर में कर्फ्यू लगा दिया गया था.

पढ़ें- हिंदू नव वर्ष पर निकाली जा रही रैली पर पथराव-आगजनी, 42 घायल, कर्फ्यू लगाया गया

पढ़ें- करौली हिंसा : 7वें दिन कर्फ्यू में 3 घंटे की ढील, सांसद किरोड़ी लाल ने की पीड़ितों से मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.