ETV Bharat / bharat

9 दिन में ही धोनी के इस धुरंधर का राजनीति से तौबा, कहा- कुछ समय के लिए...

author img

By ANI

Published : Jan 6, 2024, 2:32 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने राजनीति को लेकर आज बड़ा एलान किया है. उन्होंने अपने फैसले से सभी को चौंका दिया है. बता दें, उन्होंने 9 दिन पहले ही YSRCP पार्टी ज्वाइन की थी. (Ambati Rayudu Politics, Ambati Rayudu quits YSRCP)

Ambati Rayudu quits YSRCP
9 दिन में ही धोनी के इस धुरंधर का राजनीति से तौबा

अमरावती: आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी में शामिल होने के दो सप्ताह से भी कम समय बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने पार्टी छोड़ने के अपने फैसले की शनिवार को घोषणा की. रायुडू ने कहा कि वह 'कुछ समय के लिए' राजनीति से दूर रहना चाहते हैं. राज्य में विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले रायुडू ने यह फैसला लिया है. रायुडू ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा 'सबको सूचित किया जाता है कि मैंने वाईएसआरसीपी छोड़ने और कुछ समय के लिए राजनीति से दूर रहने का फैसला किया है.'

  • This is to inform everyone that I have decided to quit the YSRCP Party and stay out of politics for a little while. Further action will be conveyed in due course of time.

    Thank You.

    — ATR (@RayuduAmbati) January 6, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि वह आने वाल समय में अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में बताएंगे. वह 28 दिसंबर, 2023 को वाईएसआरसीपी के प्रमुख व आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी, उपमुख्यमंत्री के. नारायण स्वामी और राजमपेट से लोकसभा सदस्य पी. मिथुन रेड्डी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए थे. रायुडू भारतीय क्रिकेट टीम और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस तथा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं.

पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने शुरू की राजनीतिक पारी, वाइएसआर कांग्रेस में हुए शामिल

IPL 2023 के बाद क्रिकेट से लिया संन्यास
जानकारी के मुताबिक रायुडु ने आईपीएल 2023 के बाद क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी. वह 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते थे. इससे पहले अंबाती रायुडु ने 2019 में अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट से भी दूरी बना ली थी. अगर अंबाती रायुडु के करियर का बात करें तो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर में 55 एकदिवसीय और 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसके साथ-साथ रायुडु ने करीब 203 आईपीएल मैच खेले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.