ETV Bharat / bharat

Satyendar Jain admitted to Hospital: तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन की हालत बिगड़ी, ICU में शिफ्ट

author img

By

Published : May 25, 2023, 10:19 AM IST

Updated : May 25, 2023, 2:57 PM IST

दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए, उन्हें दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एलएनजेपी अस्पताल के ICU में शिफ्ट कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को गुरुवार सुबह तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरने के बाद दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत बिगड़ने पर उन्हें एलएनजेपी अस्पताल के ICU में शिफ्ट कर दिया गया है. उनकी हालत अब भी स्थिर है.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह लगभग छह बजे सत्येंद्र जैन सेंट्रल जेल के अस्पताल के एमआई रूम के बाथरूम में फिसल कर गिर गए. जहां उन्हें सामान्य कमजोरी की शिकायत के बाद निगरानी में रखा गया था. डॉक्टरों ने उनकी जांच की. उनकी नब्ज सामान्य थी. पीठ, बाएं पैर और कंधे में दर्द की शिकायत की वजह से उन्हें डीडीयू अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है.

  • दिल्ली | जेल में बंद AAP नेता सत्येंद्र जैन कल रात तिहाड़ जेल के बाथरूम में फिसलकर गिर गए जिसके बाद उन्हें मामूली चोटें आई हैं जिसके लिए उन्हें चेकअप के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल लाया गया है: तिहाड़ जेल प्रशासन

    (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/W5WCHqxJuA

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट
सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

इससे पहले भी सत्येंद्र जैन बाथरूम में गिरे थे और इस दौरान उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं. बता दें, इससे पहले उन्हें सोमवार को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें न्यूरो सर्जन से दिखाया गया था. इस दौरान उनकी तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वह काफी कमजोर नजर आ रहे थे. डॉक्टर के अनुसार उनका 35 किलो वजन कम हो गया है.

एक साल से तिहाड़ जेल में बंद हैं जैनः उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन करीब एक साल से मनी लांड्रिंग के केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं. पिछले एक साल से उन्होंने केवल फल खाया है और रेगुलर डाइट नहीं ली है. सत्येंद्र जैन ने पहले कोर्ट से यह अपील भी की थी कि वे धार्मिक परंपराओं का पालन कर रहे हैं और मंदिर गए बिना पका भोजन नहीं खाते हैं. वे रोज पहले मंदिर जाते हैं, उसके बाद पका भोजन खाते हैं.

ये भी पढ़ेंः दिहाड़ी मजदूर के Account में आये 100 Cr, पुलिस की नोटिस से हुआ खुलासा

प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्येंद्र जैन के पिछले एक साल में स्पाइन से जुड़े दो ऑपरेशन हुए हैं. इसके बावजूद उन्होंने अपने नियम के अनुसार लगभग 358 दिनों से पका भोजन छोड़ दिया है. वह सिर्फ फल व कच्ची सब्जियों पर निर्वाह कर रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार पका भोजन न लेने की वजह से उनको सीवियर मैस्कुलर लॉस हुआ है. इस स्थिति को मैस्कुलर एट्रॉफी भी कहते हैं. इसकी वजह पिछले एक साल में सत्येंद्र जैन का करीब 35 किलोग्राम वजह कम हो गया है.

ये भी पढे़ंः Delhi Weather Update: बादल और तेज हवाओं से नरम पड़े गर्मी के तेवर, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण भी हुआ कम

Last Updated : May 25, 2023, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.