ETV Bharat / bharat

दारा सिंह चौहान भाजपा में शामिल, लोकसभा चुनाव को लेकर कही यह बात

author img

By

Published : Jul 17, 2023, 3:11 PM IST

Updated : Jul 18, 2023, 8:06 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका लगा है. दारा सिंह चौहान ने इस्तीफा दे दिया है. साथ ही सोमवार को भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण कर ली है. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद देर शाम दारा सिंह ने सीएम योगी से मुलाकात की.

Etv Bharat
Etv Bharat

दारा सिंह चौहान भाजपा में शामिल. देखें पूरी खबर

लखनऊ : समाजवादी पार्टी से 2022 में जीते दारा सिंह चौहान ने सोमवार को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उनको सदस्यता दिलाई. इस मौके पर दारा सिंह चौहान ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का लक्ष्य लेकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है. दारा सिंह चौहान ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में इस बार भारतीय जनता पार्टी सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी. वहीं दारा सिंह चौहान निर्वाचन क्षेत्र संख्या 354 घोसी, जनपद मऊ का विधानसभा की सदस्यता के त्यागपत्र स्वीकार होने के बाद अध्यक्ष विधानसभा सतीश महाना के अनुमोदन के बाद 17 जुलाई 2023 से विधानसभा सीट रिक्त घोषित कर दी गई है.

सीएम योगी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ दारा सिंह चौहान.
सीएम योगी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ दारा सिंह चौहान.



दारा सिंह चौहान ने ज्वाइनिंग से पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मिलकर औपचारिक तौर पर अपना विधायक पद से इस्तीफा सौंपा. इसके बाद में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. यहां उनको ज्वाइनिंग कराने के लिए प्रदेश अध्यक्ष और दोनों उपमुख्यमंत्री के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला और संजय राय मौजूद रहे, जबकि खेल मंत्री गिरीश यादव और कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख भी मौजूद रहे. प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर सिंह ने मंच का संचालन किया, जबकि इस मौके पर सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे और सह मीडिया प्रभारी अभय सिंह मौजूद रहे.

दारा सिंह चौहान भाजपा में शामिल
दारा सिंह चौहान भाजपा में शामिल



भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 'दारा सिंह चौहान भाजपा के अनुभवी नेता रहे हैं. अब फिर से भाजपा में निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में सफलता दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2024 में विपक्ष साफ हो जाएगा. विपक्ष भले ही आज बेंगलुरू में बैठक कर रहा हो, मगर उनकी बैठक का कोई नतीजा सामने नहीं आएगा.'

दारा सिंह चौहान भाजपा में शामिल
दारा सिंह चौहान भाजपा में शामिल

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि 'निश्चित तौर पर दारा सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं, लेकिन जब वह पार्टी में नहीं थे तब भी उनसे हमारा लगातार संपर्क होता रहता था.' इस दौरान दारा सिंह चौहान ने कहा कि 'वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. इसका वह हर संभव प्रयास करेंगे. पूर्वांचल सहित पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी.'

दारा सिंह चौहान भाजपा में शामिल
दारा सिंह चौहान भाजपा में शामिल

दारा सिंह चौहान मूलरूप से आजमगढ़ जिले के गेलवारा गांव के रहने वाले हैं. इनकी गिनती बसपा के संस्थापक सदस्यों में होती है. कहा जाता है कि दारा सिंह राजनीति के ऐसे मंझे खिलाड़ी हैं जो हवा का रुख चुनाव से पहले ही भांप जाते हैं. दारा सिंह चौहान ने राजनीति की शुरूआत में ही अपना कर्मक्षेत्र मऊ के मधुबन क्षेत्र को बनाया. बसपा ने वर्ष 1996 में पहली बार उन्हें राज्यसभा भेजा. इसके बाद 2000 में वह सपा में शामिल हो गए थे.

दारा सिंह चौहान भाजपा में शामिल
दारा सिंह चौहान भाजपा में शामिल

उल्लेखनीय है कि दारा सिंह चौहान फरवरी 2015 को नई दिल्ली में तत्कालीन भारतीय पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. भाजपा में शामिल होने के तुरंत बाद उन्हें भाजपा ओबीसी मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया और मधुबन निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया. उन्होंने मधुबन निर्वाचन क्षेत्र से 30,000 से अधिक मतों से चुनाव जीता और इस निर्वाचन क्षेत्र में पहली बार भाजपा जीती. यूपी में कैबिनेट मिनिस्टर बने और वन एवं जंतु मंत्रालय का मंत्री बनाया गया था. वहीं देर शाम पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने सीएम योगी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात की.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में आलमनगर सेटेलाइट रेलवे स्टेशन पर आज से मिलेगी यात्रियों को सुविधाएं
Last Updated : Jul 18, 2023, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.