ETV Bharat / bharat

Sisodia Wife Admitted To Hospital: मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबीयत खराब, अपोलो में भर्ती

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 3:33 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 7:38 PM IST

दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा की तबीयत बिगड़ गई है. उनको मंगलवार को अपोलो अस्पताल में एडमिट कराया गया है. बताया जा रहा है कि वह ऑटोइम्यून डिसऑर्डर मल्टीपल स्केलेरोसिस से पीड़ित हैं.

्ि
्ि

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया को परेशानी के चलते अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें मल्टीपल स्केलेरोसिस की समस्या के चलते भर्ती कराया गया है. सूत्रों के अनुसार, वह ऑटोइम्यून डिसऑर्डर मल्टीपल स्केलेरोसिस से पीड़ित हैं. उसकी हालत बिगड़ गई थी. तब अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, सीमा को न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ. मुकुल वर्मा की देखरेख में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी आज कई तरह की जांचें की गई हैं. उनका पहले से भी अपोलो से इलाज चल रहा है. आज वे रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंची थीं. जहां उनकी खराब तबीयत को देखकर डॉक्टर ने उन्हें भर्ती होने की सलाह दी.

CM केजरीवाल ने बीमारी के बारे में बताया थाः दिल्ली शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के समय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सीमा एक बहुत ही गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. इसमें दिमाग धीरे-धीरे शरीर पर नियंत्रण खो देता है. वह घर पर अकेली है. मनीष उसकी देखभाल करता था. बेटे पढ़ाई के लिए विदेश में है.

यह भी पढ़ेंः अब एक क्लिक में उपलब्ध होंगी सारी जानकारियां, केजरीवाल ने की 180 नई वेबसाइट लॉन्च

26 अप्रैल को जमानत पर सुनवाईः 26 अप्रैल को दिल्ली शराब घोटाले के ED वाले केस में राउज एवेन्यू कोर्ट मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगा. वहीं, सीबीआई वाले केस में हाईकोर्ट में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. CBI ने 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. तभी से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं.

सिसोदिया ने बच्चों से की थी मार्मिक अपीलः जब सिसोदिया को CBI ने गिरफ्तार किया था तो उन्होंने अपनी पत्नी की बीमारी का हवाला देते हुए सभी से उनका ख्याल रखने की भावनात्मक अपील की थी. उस दौरान सिसोदिया की पत्नी से मिलने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पहुंचे थे. सिसोदिया अपनी पत्नी की बीमारी के आधार पर तीन बार जमानत मांग चुके हैं, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की दाखिला परीक्षा की तारीख जारी

Last Updated :Apr 25, 2023, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.