नई दिल्ली : पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की बहन अंजू सहवाग ने आज कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की (anju sehwag joins aam aadmi party). उनके अलावा राजौरी गार्डन से समाजसेवी अरविंद चंदेला ने भी आप ज्वाइन की है. इन दोनों लोगों को आम आदमी पार्टी के नेशनल सेक्रेटरी पंकज गुप्ता, मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने पार्टी की टोपी और पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.
इस दौरान ईटीवी भारत ने पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की बहन अंजू सहवाग से बात की. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काम से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए अंजू सहवाग ने कहा कि बदलाव प्रकृति का नियम है. पिछले कुछ सालों से दिल्ली में आम आदमी पार्टी काफी बेहतरीन काम कर रही है. पार्टी के काम करने के तरीके से मैं प्रभावित हुई हूं. वह चाहे नए स्कूलों का निर्माण, स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करना हो या कोरोना के समय में दिल्ली की स्थिति बिगड़ने नहीं देना हो. बहुत से ऐसे काम अरविंद केजरीवाल ने किए हैं जिनसे हम सभी प्रभावित हुए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि इन सभी बदलाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म
वहीं जब पूर्व पार्षद अंजू सहवाग से कांग्रेस पार्टी छोड़ने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि जहां पहले थी वहां भी काफी काम किया है, लेकिन जिस सीट पर हम पहले थे वह अब आरक्षित हो चुकी है तो उस सीट पर दोबारा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. पर देखना होगा कि भविष्य में क्या कुछ होता है अभी कुछ भी कहना मुमकिन नहीं है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे उठाने के लिए तैयार हैं.
बता दें कि वह वर्ष 2012 में नगर निगम चुनाव में दक्षिणपुरी एक्सटेंशन सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी थी. यहां पर उन्होंने जीत हासिल की थी और वर्ष 2017 तक निगम पार्षद थी. मालूम हो कि वह एक निजी स्कूल में हिंदी की शिक्षक भी रही हैं.