ETV Bharat / bharat

Himachal News: मैक्लोडगंज से बिना पासपोर्ट व वीजा के विदेशी नागरिक गिरफ्तार, हरकत में आई खुफिया एजेंसियां

author img

By

Published : Aug 5, 2023, 8:53 AM IST

कांगड़ा जिले के मैक्लोडगंज में एक विदेशी नागरिक लंबे समय से बिना किसी रोक टोक के रहा था. कांगड़ा पुलिस ने विदेशी नागरिक को बिना वैलिड वीजा और पास्टपोर्ट के गिरफ्तार किय है. (Foreigner arrested in Himachal)

Foreigner arrested in Himachal.
मैक्लोडगंज से विदेशी नागरिक गिरफ्तार.

हिमाचल के मैक्लोडगंज से विदेशी नागरिक गिरफ्तार.

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में ग्लोबल सिटी कहे जाने वाले मैक्लोडगंज से पुलिस ने एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक यह विदेशी नागरिक 2021 से मैक्लोडगंज में रह रहा था. कांगड़ा पुलिस ने जब इस विदेशी नागरिक से वीजा और पासपोर्ट मांगे तो इस विदेशी नागरिक के पास न तो वैलिड वीजा था और न ही पासपोर्ट था. वहीं, अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर ये विदेशी नागरिक इतने ज्यादा समय से धर्मशाला के मैक्लोडगंज में कैसे रह रहा था. मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है.

मैक्लोडगंज से विदेशी नागरिक गिरफ्तार: गौरतलब है कि मैक्लोडगंज में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का निवास स्थान है. इसके साथ ही मैक्लोडगंज में प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर भी है. जिसको देखने के लिए हर साल हजारों की संख्या में विदेशी नागरिक मैक्लोडगंज आते हैं. इस दौरान कई बार ये विदेशी नागरिक तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की शिक्षाओं में भी भाग लेते हैं. वहीं, अब मैक्लोडगंज से बिना वीजा और पासपोर्ट के के विदेशी नागरिक पकड़ा गया है. जिसके बाद अब खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं. विदेशों से भारत आने वाले लोगों पर अब पुलिस सहित खुफिया एजेंसियों की भी कड़ी नजर रहेगी.

यूएस का रहने वाला है व्यक्ति: मामले की पुष्टि करते हुए जिला कांगड़ा के एसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी मिली थी कि मैक्लोडगंज में एक विदेशी नागरिक बिना वैलिड पासपोर्ट और वीजा के रह रहा है. जिसके उपरांत पुलिस ने इस विदेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि विदेशी नागरिक का नाम मैक टेलर हाईट है, इसकी उम्र 28 साल है और यह मूल रूप से यूएस का रहने वाला है. इसके पास कोई भी वैलिड पासपोर्ट और वीजा नहीं है. साल 2021 से यह मैक्लोडगंज में रह रहा था. पुलिस ने सेक्शन एक्ट 14 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

1 दिन का रिमांड हासिल: एसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि विदेशी नागरिक को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट से कांगड़ा पुलिस को एक दिन का रिमांड मिला है. उन्होंने बताया कि विदेशी नागरिक ने पुलिस को जो भी जानकारी बताई है, उसे क्रॉस वैरिफिकेशन के लिए यूएस एम्बेसी भेजा गया है. कांगड़ा पुलिस द्वारा इस बात की भी तफ्तीश की जा रही है कि क्या यह नागरिक सही में यूएस का रहने वाला है या नहीं. उन्होंने बताया कि यह विदेशी नागरिक बौद्ध धर्म को मानने वाला है. इसलिए यह मैक्लोडगंज में रह रहा था.

ये भी पढे़ं: धर्मशाला में शराब के नशे में धुत विदेशी पर्यटक की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.