ETV Bharat / bharat

लखीमपुर खीरी में जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप, छह के खिलाफ रिपोर्ट

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 5:15 AM IST

लखीमपुर खीरी में जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप
लखीमपुर खीरी में जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप

यूपी के लखीमपुर खीरी में जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. एक पिता ने छह लोगों पर पुत्र को बंधक बनाकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. मामले में छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

लखीमपुर खीरी : यहां एक शख्स ने छह लोगों पर अपने पुत्र को बंधक बनाकर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में एक मदरसा संचालक समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.
मामला लखीमपुर खीरी के कोतवाली मोहम्मदी थाना क्षेत्र का है. गारबपुर के रहने वाले दामोदर ने छह लोगो पर पुत्र अनुज को बंधक बनाकर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराए जाने की तहरीर कोतवाली में दी है. दामोदर ने बताया कि उसका बेटा ईंट भट्ठे में काम करता है. उनका आरोप है कि वहीं साथ में काम करने वाले शहबान, मुकीम अकलीम आदि ने अनुज पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया. वे उसे प्रलोभन देकर पांच माह पूर्व दिल्ली ले गए थे. तभी से वह बेटे को तलाश रहा है. इस बीच उसे सूचना मिली की आरोपियों ने उसके बेटे को एक मदरसे में बंद कर रखा है. जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराकर उसका नाम बिलाल रख दिया गया. उसे बेटे से मिलने नहीं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में जीका वायरस के तीन और मरीज मिले, हड़कंप

एएसपी अरुण कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले में एससी-एसटी एक्ट, अवैध तरीके से धर्म परिवर्तन समेत कई धाराओं में छह लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूरे नेटवर्क का पता लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.