ETV Bharat / bharat

Fodder Scam: लालू यादव को नीतीश कुमार ने कहा 'बेचारा..' केंद्र सरकार पर जानबूझकर तंग करने का लगाया आरोप

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2023, 1:20 PM IST

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई है. इस पर नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि जानबूझकर केंद्र सरकार बेचारे को परेशान कर रही है.

नीतीश कुमार ने लालू यादव को कहा बेचारा
नीतीश कुमार ने लालू यादव को कहा बेचारा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना: शुक्रवार को स्वर्गीय बीपी मंडल के जयंती पर राजकीय समारोह के आयोजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर जवाब दिया. उन्होंने जातीय गणना से लेकर लालू यादव के मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान नीतीश कुमार ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाया.

पढ़ें- Fodder Scam: लालू यादव के जवाबी हलफनामे पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनेगा दलील, CBI ने जमानत को दी है चुनौती

'बेचारा को परेशान कर रही केंद्र की सरकार': मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्षी दल के जो भी नेता हैं उनको सीबीआई और ईडी के द्वारा परेशान करवाया जा रहा है. यह बात देश के सभी लोग जानते हैं. उन्होंने कहा कि उससे कुछ होने वाला नहीं है. विपक्षी एकता हो चुकी है और पूरे देश में विपक्षी दल केंद्र सरकार के खिलाफ एकजुट हो गए हैं तो इनको परेशानी हो रही है. यही कारण है उनके नेता कुछ से कुछ बोलते हैं. बेचारे (लालू यादव) को भी परेशान किया जा रहा है.

"बेचारे को ऐसे ही तंग किया जा रहा है. जानबूझकर तंग करता है. सेंटर में जो हैं वो आजकल किसी को नहीं छोड़ रहे हैं. सभी को तंग करने का काम कर रहे हैं."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

लालू की याचिका पर सुनवाई: बता दें कि चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव की जमानत खारिज को लेकर देश के सबसे बड़े अदालत में सुनवाई होनी है. सुप्रीम कोर्ट में उनके जवाबी हलफनामे पर सुनवाई होनी है. आज फैसला होगा कि लालू की बेल जारी रहेगी या उन्हें जेल जाना पड़ेगा.

चारा घोटाले के पांच मामलों में लालू सजायाफ्ता: बहुचर्चित चारा घोटाला केस में लालू यादव सजायाफ्ता है. चाईबासा कोषागार से जुड़े दो मामलों में 37 करोड़ और 89 करोड़ अवैध निकासी का मामला है, उनको पांच-पांच साल की सजा मिली है. 89 साख के देवघर ट्रेजरी केस में साढ़े तीन साल की सजा, 3 करोड़ के दुमका कोषागार मामले में 18 साल की सजा और 138 करोड़ डोरंडा कोषागार केस में पांच साल की कैद की सजा मिली है. इन सभी मामलों में उन पर आर्थिक दंड भी लगा है. अभी लालू प्रसाद यादव सभी मामलों में बेल पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.