ETV Bharat / bharat

हैदराबाद में पोस्टर विवाद: टीआरएस ने भाजपा के खिलाफ पुलिस में की शिकायत

author img

By

Published : Jul 2, 2022, 6:08 PM IST

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के साथ ही टीआरएस के पोस्टर, फ्लेक्स, बैनर व झंडी से इन दिनों शहर पटा हुआ है. इसी क्रम में टीआरएस ने भाजपा के खिलाफ फ्लेक्स फाड़ने की शिकायत दर्ज कराई है. वहीं कांग्रेस ने इंदिरा गांधी की मूर्ति के पास लगे झंडों को हटाने का काम किया.

Flex controversy in Hyderabad
हैदराबाद में फ्लेक्स विवाद

हैदराबाद : भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक और विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के दौरे के चलते राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के बीच निजामों के इस शहर में प्रचार युद्ध चरम पर है. वहीं शहर इस समय पोस्टर, फ्लेक्स, झंडे, पोस्टर व बैनर से पटा हुआ है. इस संबंध में तेलंगाना के सरकारी मुख्य सचेतक बालका सुमन ने साइबराबाद सीपी के पास शिकायत दर्ज कराई है कि भाजपा कार्यकर्ता यशवंत सिन्हा के समर्थन में लगाए गए फ्लेक्सी को फाड़ रहे हैं. उन्होंने ओआरआर पर फ्लेक्सी फाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है. इसी क्रम में बालका सुमन के साथ एमएलसी शंभीपुर राजू और एमएलसी श्रीनिवास रेड्डी ने गाचीबोवली में साइबराबाद सीपी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है और फटे हुए फ्लेक्स की फोटो उन्हें सौंपी.

देखें वीडियो.

युवजन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की शाम इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन किया, क्योंकि इंदिरा गांधी की प्रतिमा के चारों ओर भाजपा और टीआरएस के झंडे लगाए गए थे. कार्यकर्ताओं ने सवाल किया कि क्या इंदिरा गांधी की प्रतिमा के चारों ओर अन्य दलों के झंडे लगाए जाने चाहिए. इस दौरान युवा कांग्रेस नेता अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में झंडों को हटाया गया.

शहर में जिधर भी नजर दौड़ाएं, वहां सरकारी पोस्टर के साथ शहर में बीजेपी के फ्लेक्स, वॉल-पोस्टर और कट-आउट नजर आ रहे हैं. जीएचएमसी डीआरएफ के अधिकारियों ने शुक्रवार तक बिना अनुमति के लगाने फ्लेक्स, पोस्टर लगाने वालों पर जुर्माना लगाया तो शनिवार को जुर्माना लगाने के काम को बंद कर दिया गया. फलस्वरू जीएचएमसी ने शुक्रवार तक बिना अनुमति फ्लेक्सी लगाने पर भाजपा पर दो लाख रुपये और टीआरएस पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया.

वहीं सोशल मीडिया पर मनी हीस्ट वेब सीरीज़ की तरह कपड़े पहने प्लेकार्ड पकड़े कई लोग पीए मोदी के खिलाफ तख्तियां लिए हुए हैं. ये लोग हैदराबाद में हो रही भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को देखते हुए मोदी के आने का विरोध कर रहे हैं. वहीं बैंकों के बाहर खड़े आदमी को तख्ती लिए हुए दिखाया गया है जिसमें लिखा हुआ है कि हम बैंकों को लूटते हैं, आप देश को लूटते हैं.

ये भी पढ़ें - हैदराबाद में भाजपा और टीआरएस के बीच पोस्टर वॉर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.