ETV Bharat / bharat

पांच साल की केती ने किया नेत्रदान, दो जिंदगी होंगी रोशन

author img

By

Published : Dec 16, 2022, 1:28 PM IST

ताजनगरी की केती नेत्रदान (keti eye donation in agra) करके में सबसे कम उम्र महादानी बन गई. उसकी आखों से अंधता से जूझ रहे बच्चे और बुजुर्ग की जिंदगी रोशन होगीं.

Etv Bharat
keti eye donation in agra up news in hindi विवेक अग्रवाल सीए आगरा की केती का नेत्रदान आगरा में पांच साल की बच्ची का नेत्रदान Eye donation of five year old girl in Agra आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज पांच साल की केती ने किया नेत्रदान

आगरा: पांच वर्षीय लाड़ली बेटी केती के आकस्मिक निधन पर सीए पिता ने नेत्रदान का फैसला किया. (Eye donation of five year old girl in Agra) इससे बिटिया केती की आंखों से कोई और दुनियां देख सके. परिवार की इच्छा पर एसएन मेडिकल कॉलेज की आई बैंक ने बच्ची केती की दोनों आंख का सफल परीक्षण करके दो क्रोनिया सुरक्षित रख लिए हैं. जिससे अंधता से जूझ रहे बच्चे से लेकर बुजुर्ग की जिंदगी रोशन होगीं.


आगरा में पांच साल की बच्ची का नेत्रदान चर्चा का विषय बना हुआ है. नार्थ विजय नगर कॉलोनी निवासी विवेक अग्रवाल सीए हैं. वे 'द इंस्टीटयूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंटस आफ इंडिया' की आगरा शाखा के उपाध्यक्ष हैं. सीए विवेक अग्रवाल की पांच वर्षीय बेटी केती अग्रवाल का गुरुवार सुबह 8.30 बजे आकस्मिक निधन हो गया. इस पर सीए विवेक अग्रवाल और उनके परिवार ने बेटी केती का नेत्रदान कराने का निर्णय लिया. इस पर उन्होंने एसएन मेडिकल कॉलेज की आई बैंक प्रभारी डॉ. शेफाली मजूमदार से संपर्क किया. एसएन मेडिकल कॉलेज की टीम उनके घर पहुंची और बच्ची केती का नेत्रदान कराया.

अंधता से जूझ रहे दो लोगों को मिलेगी रोशनी: आई बैंक प्रभारी डॉ. शेफाली मजूमदार ने बताया कि, आगरा की केती का नेत्रदान होने के कारण दो कार्निया आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज को मिल गईं. अब इन दो कार्निया से अधंता से जूझ रहे बच्चों से लेकर बुजुर्ग में प्रत्यारोपण कराया जाएगा. जिससे वे फिर दुनियां देख सकें.


आई बैंक प्रभारी डॉ. शेफाली मजूमदार ने बताया कि, किसी के निधन होने पर छह घंटे में नेत्रदान किया जा सकता है. जिस व्यक्ति का नेत्रदान कराया जा रहा है. उसकी आंखों पर रुई गीली कर रख दें. कमरे का पंखा बंद कर दें. जिससे, आंखों के कॉर्निया में नमी बनी रहे. इसके साथ ही मृतक के सिर के नीचे तकिया लगा दें. नेत्रदान के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज के हेल्प लाइन नंबर 9639592894 काल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बीमार पोते को ठेले पर तीन किलोमीटर लेकर बुजुर्ग पहुंचा अस्पताल, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.