ETV Bharat / bharat

बिहार : एक दूसरे को बचाने के चक्कर में पांच लड़कियों की डूबने से मौत

author img

By

Published : Aug 24, 2021, 8:21 PM IST

मोतिहारी के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में बकरी चराने गई पांच बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी की जान चली गई.

bihar
bihar

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में बेहद ही दर्दनाक घटना घटी है. तालाब में डूबने से पांच बच्चियों की मौत हो गई. सभी बच्चियों के शवों को ग्रामीणों के सहयोग से पानी से बाहर निकाल लिया गया है.

जानकारी के अनुसार रामगढ़वा थाना क्षेत्र के अहिरौलिया पंचायत स्थित मुर्गिया टोला की बच्चियां दोपहर में सरेह की तरफ बकरी चराने गई थीं. उसी दौरान सुगी नाम की लड़की तालाब में स्नान करने के लिए उतर गई. नहाने के दौरान बच्ची तालाब में डूबने लगी. उसे डूबता देख सरिता कुमारी तालाब में उसे बचाने के लिए कूद पड़ी, लेकिन तालाब की दलदल जमीन में वह धंसती चली गई.

सरिता और सुगी को बचाने के लिए बारी-बारी से कौशल्या कुमारी, सीमा कुमारी और शोभा कुमारी भी तालाब में गई, लेकिन पांचों बच्चियां एक-दूसरे को बचाने में डूब गई और अपनी जान गंवा दी.

वहीं, सभी बच्चियों के डूबने के बाद सरेह में गए दूसरे बच्चे चिल्लाते हुए गांव की तरफ दौड़े, जिसके बाद ग्रामीण भी तालाब पर पहुंचे. हालांकि तब तक पांचों बच्चियों की डूबने से मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने बच्चियों के शवों को तालाब से बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

पढ़ेंः अफगानी महिलाओं का छलका दर्द, कहा- तालिबान का क्रूर चेहरा हर किसी ने देखा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.