ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड की केदारकांठा चोटी पर जमशेदपुर के 5 बच्चों ने की फतह

author img

By

Published : Mar 12, 2021, 5:49 PM IST

झारखंड के जमशेदपुर के 5 बच्चों ने उत्तराखंड की चर्चित केदारकांठा चोटी फतह कर ली है. ट्रैकिंग टीम के साथ इन बच्चों ने एक मार्च से पांच मार्च तक चले इस अभियान में अदभ्य साहस और कौशल का परिचय दिया है और 12,500 फीट ऊंची चोटी पर परचम लहराया है.

children scale kedarkantha peak
children scale kedarkantha peak

जमशेदपुर: सीआइआइ यंग इंडियंस की ओर से पिछले दिनों उत्तराखंड के केदारकांठा में ट्रैकिंग का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के पांच बच्चों ने अपने अदम्य साहस और कौशल का परिचय देते हुए 12,500 फीट की ऊंची चोटी पर परचम लहराया. इस चोटी पर चढ़ाई के दौरान बच्चों को काफी कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ा.

ट्रैकिंग से पहले ट्रेनिंग
इन बच्चों की टीम में याशिका अग्रवाल, नव्या बुधिया, जयवर्धन अग्रवाल, सुचिता अगरवाल और नित्य बुधिया शामिल थे. बच्चों को यहां ले जाने से पहले ट्रेनिंग दी गई, क्योंकि लाॅकडाउन के कारण स्कूल बंद थे. बच्चों को घर में अभ्यास कराया गया और इसी अभ्यास के कारण सभी बच्चे चोटी पर पहुंचने में कामयाब रहे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इस लड़ाई में उनके हौसले का कड़ा इम्तिहान था. सुबह 3:00 बजे उठकर कैंपस और हेड टाॅर्च से लैस होकर बर्फ के पहाड़ों को पार करना बहुत कड़ी परीक्षा लेने वाला था. शून्य से भी नीचे की हड्डियों को कंपा देने वाले ठंड में आगे बढ़ने के दुस्साहस की हद तक हौसला चाहिए और बच्चों ने वह कर दिखाया. टीम में कुल पांच बच्चे शामिल थे और इस ट्रैकिंग अभियान ने उन्हें कम उम्र में ही बहुत कुछ सीखा दिया है.

children scale kedarkantha peak
बर्फ पर मस्ती करते बच्चे

ट्रैकिंग में बच्चों को आया मजा
इस ट्रैकिंग अभियान में बच्चों को काफी मजा आया. बच्चों ने बताया कि इस अभियान में थोड़ी तो परेशानी हुई लेकिन फिर भी हमने सफलतापूर्वक इस अभियान को पूरा किया. बच्चों ने बताया कि वह ट्रैकिंग के लिए और भी ऊपर जाते लेकिन बर्फवारी होने के कारण और ऊपर नहीं जा सके. बच्चों का कहना है कि लाॅकडाउन के बाद उनकी यह पहली ट्रैकिंग थी और इससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला. खेलने-कूदने के दौर में इन बच्चों की ओर से केदारकांठा की चोटी को फतह करना निश्चय ही सराहनीय कदम है.

children scale kedarkantha peak
केदारकांठा चोटी पर बच्चे

ये भी पढ़ें- दफ्तर-दफ्तर जाकर अधिकारियों को जिंदा होने का सबूत दे रही महिला, मुखिया ने कागज पर घोषित कर दिया मृत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.