ETV Bharat / bharat

350 करोड़ से अधिक कैश बरामद होने पर धीरज साहू बोले- यह मेरे पैसे नहीं हैं, जानिए पहले बयान में और क्या कुछ कहा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 15, 2023, 10:02 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 10:31 PM IST

Statement of Dheeraj Sahu on cash Recovrey. आईटी छापेमारी और धीरज साहू से जुड़े ठिकानों से सैकड़ों करोड़ रुपये नकद की बरामदगी पर कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू की पहली प्रतिक्रिया आई. इसमें उन्होंने कैश को अपना पैसा मानने से इनकार कर दिया है.

Dheeraj Sahu
Dheeraj Sahu

नई दिल्ली: कांग्रेस के झारखंड से राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 350 करोड़ से अधिक कैश बरामद हुआ है. इस मामले में धीरज साहू ने पहली प्रतिक्रिया दी है. नकदी के काला धन होने के बीजेपी के आरोप पर उन्होंने कहा कि जो पैसे बरामद हुए हैं वह उनके नहीं हैं.

  • #WATCH दिल्ली | I-T छापे और उनसे जुड़े परिसरों से सैकड़ों करोड़ रुपये नकद की बरामदगी पर कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू की पहली प्रतिक्रिया आई।

    नकदी के काला धन होने के भाजपा के आरोप पर उन्होंने कहा, ''मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह पैसा मेरे परिवार की व्यावसायिक कंपनियों का… pic.twitter.com/vhJCF8OoWU

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस सांसद ने एएनआई से कहा 'मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह पैसा मेरे परिवार की व्यावसायिक कंपनियों का है. आयकर विभाग का पक्ष आने दीजिए चाहे वह काला धन हो या सफेद धन मैं बिजनेस लाइन में नहीं हूं. इसका जवाब मेरे परिवार के सदस्य देंगे. मुझे नहीं पता कि लोग इसे कैसे देख रहे हैं, लेकिन मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है'

धीरज साहू का परिवार एक बाड़ा शराब कारोबारी है. उनके स्वामित्व वाली कंपनी के खिलाफ आईटी की कार्रवाई करते हुए रांची के उनके आवास पर छापेमारी की गई थी. जिन जगहों पर रेड की गई वहां 350 करोड़ से अधिक कैश बरामद हुआ है.

धीरज साहू ने क्या कहा: इस मामले में धीरज साहू ने कहा कि 'आज जो हो रहा है वह काफी दुखी करने वाला है. मैं स्वीकार करता हूं कि जो पैसा बरामद हुआ है वह मेरे फर्म का है. जो नकदी बरामद की गई है वह मेरी शराब फर्मों से संबंधित है. पैसा मेरा नहीं है, बल्कि ये मेरे परिवार और अन्य संबंधित फर्मों का है. आईटी ने अभी छापा मारा है, मैं हर चीज का जवाब दूंगा'

ये भी पढ़ें:

कांग्रेस सासंद धीरज के घर बॉलीवुड ब्लॉक बस्टर 'रेड' दोहराने की तैयारी! घर-आंगन में छिपे खजाने को खोज रही है इनकम टैक्स की टीम

EXCLUSIVE: धन कुबेर कांग्रेसी धीरज साहू का बिहार से है कनेक्शन, ओबरा से आकर लोहरदगा में बसे थे इनके दादा, कैसे बने पूंजीपति

Exclusive: धन कुबेर कांग्रेसी धीरज साहू की दूर तक है पहुंच, उनके भाई के दामाद रहे हैं मुंबई के पुलिस कमिश्नर और सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर

धन कुबेर कांग्रेसी धीरज साहू हैं राहुल गांधी के जबरा फैन! पार्टी अध्यक्ष के भी हैं घनिष्ठ, काला धन पर लिखा अपना पोस्ट हटाकर फिर घिरे सवालों में

Last Updated : Dec 15, 2023, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.