ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म, बस्तर से लेकर राजनांदगांव तक सुरक्षा कड़ी, बस्तर में थ्री लेयर सिक्योरिटी में होगी वोटिंग

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 5, 2023, 10:52 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 11:23 PM IST

First Phase Campaign Ends In CG Elections
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. सभी पार्टियों की तरफ से दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार में अपनी भूमिका निभाई. अब सात नवंबर को नेताओं के भाग्य का फैसला होगा. पहले चरण के चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. CG Elections Security Tightened in Bastar

बस्तर में चुनाव को लेकर सुरक्षा सख्त

बस्तर/रायपुर/ कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. इसके साथ ही बस्तर, राजनादंगांव और कवर्धा में कुल 20 सीटों पर सात नवंबर को वोटिंग होगी. कुल 223 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. पहले चरण में 25 महिलाओं सहित 223 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला 40,78,681 मतदाता करेंगे, जिनमें 19,93,937 पुरुष, 20,84,675 महिला और 69 तीसरे लिंग के व्यक्ति शामिल हैं, जबकि 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव अधिकारियों के अनुसार सबसे अधिक उम्मीदवार राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र में 29 हैं. जबकि सबसे कम उम्मीदवार चित्रकोट और दंतेवाड़ा सीटों पर सात-सात हैं. मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. जबकि खैरगढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, पंडरिया, कवर्धा, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट (एसटी) पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच मतदान होगा.

बस्तर में सुरक्षा व्यवस्था की गई सख्त (Three layer security in Bastar elections): बस्तर में चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. यहां 600 मतदान केंद्रों पर थ्री लेयर सिक्योरिटी स्थापित की गई है. जबकि 35 मतदान केंद्रों पर महिला कमांडों को तैनात किया गया है. पहले चरण में बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटें हैं. मतदान को लेकर पूरी तैयारी निर्वाचन शाखा व सुरक्षा की जिम्मेदारी बस्तर पुलिस ने संभाली है. करीब एक लाख जवानों के सुरक्षा के साइन में पहले चरण का मतदान बस्तर संभाग में संपन्न कराया जाएगा. बस्तर संभाग की कई मतदान केंद्र ऐसे हैं जो बेहद ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में है जहां तक सड़क मार्ग से पहुंचना काफी चुनौती पूर्ण है इस कारण से मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से मतदान केंद्रों तक भी पहुंचा जा रहा है. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया पूरी हो पाए इसके लिए बस्तर में सुरक्षा की पूरी तैयारी है. प्रत्येक जिले में 5 ऐसे मतदान केंद्र होंगे. जो केवल महिला कमाण्डो के सुरक्षा के अधीन होगा. इस प्रकार से संभाग में कुल 35 मतदान केंद्रों में महिला कमाण्डो सुरक्षा की कमान संभालेंगे.

"बस्तर संभाग के अंदरूनी इलाकों में रहे 600 से अधिक मतदान केंद्र तीन स्तरीय सुरक्षा के घेरे में रहेगा. इसके अलावा अन्य मतदान केंद्रों में निर्धारित मापदंडों के आधार पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल और स्थानीय बल की तैनाती रहेगी. नक्सल गतिविधियों की निगरानी ड्रोन और हेलीकॉप्टर के माध्यम से की जाएगी. बम डिस्पोजल दल और डॉग स्क्वायड भी तैनात रहेंगे. संभाग में कुल 156 से अधिक मतदान केंद्रों में दल को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया जा रहा है. डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा, बस्तरिया फाइटर्स और स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया है. इसके अलावा बस्तर से सटे दूसरे राज्यों के बॉर्डर पर भी गश्त बढ़ा दी गई है." सुंदरराज पी, बस्तर आईजी

Voting Percentage Increasing In Bastar नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार की धमकियों का बस्तर के मतदाताओं पर नहीं पड़ता असर ! फिर भी सावधान रहने की जरूरत
Election Challenge In Naxalgarh: नक्सलगढ़ में शांतिपूर्ण चुनाव बड़ी चुनौती, 23 सालों में नक्सलियों ने की 120 नेताओं की हत्या
Bastar Election: 1 लाख से ज्यादा जवानों की सुरक्षा में होगा नक्सलगढ़ बस्तर में विधानसभा चुनाव

कोंडागांव में क्या है सुरक्षा के इंतजाम: कोंडागांव में भी सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. यहां पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से चुनाव में भाग लेने की अपील की है. जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डांडे ने बताया कि जिले के सभी 588 पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. अति संवेदनशील पोलिंग बूथों का चिन्हांकन कर वहां विशेष रूप से सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. चूंकि जिला अब नक्सल मुक्त हो चुका है इसलिए मतदान दलों को एयरलिफ्ट से नहीं भेजा जा रहा है. परंतु इमरजेंसी के लिए एयरलिफ्ट की सुविधा उपलब्ध है.

कोंडागांव में सुरक्षा कड़ी

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत कुल 20 सीटों पर वोटिंग होनी है. एक नजर डालिए पहले चरण के फैक्ट्स और आंकड़े पर

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव और उससे जुड़ी जानकारी
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव और उससे जुड़ी जानकारी
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव और उससे जुड़ी जानकारी
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव और उससे जुड़ी जानकारी
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव और उससे जुड़ी जानकारी
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव और उससे जुड़ी जानकारी
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव और उससे जुड़ी जानकारी
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव और उससे जुड़ी जानकारी
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव और उससे जुड़ी जानकारी
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव और उससे जुड़ी जानकारी
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव और उससे जुड़ी जानकारी
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव और उससे जुड़ी जानकारी
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव और उससे जुड़ी जानकारी
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजों पर नजर
Last Updated :Nov 5, 2023, 11:23 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.