ETV Bharat / bharat

बच्चा मिलते ही देखिए कैसे लिपट गई मां, पिता लेकर चला गया था बिहार

author img

By

Published : Mar 30, 2023, 1:38 PM IST

फिरोजाबाद जिले में ऑपरेशन मुस्कान ने एक महिला के चेहरे पर खुशी ला दी. उसको उसके बेटे से मिला दिया. महिला ने पुलिसकर्मियों का इसके लिए आभार जताया.

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद

बच्चा मिलने पर भर आईं मां की आंखें

फिरोजाबाद: जिले में गुरुवार को पुलिस का एक मानवीय चेहरा देखने को मिला. पति और पत्नी के बीच चल रहे आपसी विवाद के कारण पति बेटे को अपने साथ बिहार ले गया था. महिला ने इस मामले में टूंडला कोतवाली में अपने ही पति के खिलाफ बच्चा ले जाने की एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने एक मां का दर्द समझा और बच्चे को पिता के कब्जे से मुक्त कराकर उसके सुपुर्द कर दिया.

थाना टूंडला प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि जनपद में वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार, ऑपरेशन मुस्कान चल रहा है. इसका मकसद लापता बच्चों को खोजकर उनके माता-पिता से मिलाना है. इसी क्रम में थाना टूंडला में एक पीड़िता सुभाषिनी दीक्षित निवासी कस्बा टूंडला ने तहरीर दी कि उसका पति रामजी से पारिवारिक विवाद चल रहा है. उनके पति मूल रूप से पटना के रहने वाले हैं, जो वर्तमान में बिहार में ही निवासरत है. महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसके पति रामजी टूंडला आकर 4 वर्षीय बच्चे ज्ञानेश्वर को उससे जबरदस्ती छीनकर अपने साथ बिहार ले गए हैं.

महिला की तहरीर के आधार पर थाना टूंडला में 19 मार्च 2023 को एफआईआर सुसंगत धाराओं में पंजीकृत की गई. पंजीकृत अभियोग के आधार पर बच्चे को बिहार से वापस लाने के लिए चौकी कस्बा टूंडला ने अथक प्रयास किया. इसके परिणामस्वरूप चौकी प्रभारी योगेश नागर पीड़िता के बेटे ज्ञानेश्वर को ढूंढकर वापस टूंडला ले आए और बच्चे को सकुशल उसकी मां के सुपुर्द कर दिया. बच्चा मिलने के बाद सुभाषिनी दीक्षित ने चौकी प्रभारी कस्बा टूंडला के साथ-साथ फिरोजाबाद पुलिस का भी आभार व्यक्त किया. बेटे से मिलने के बाद सुभाषनी की आंखें भर गईं.

यह भी पढ़ें: पति ने पत्नी पर लगाया जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप, करणी सेना की शिकायत पर जांच कर रही पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.