ETV Bharat / bharat

Firing in Bharatpur: भरतपुर में जिम से निकल रहे पहलवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग, लाठियों से पीटा, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 10:52 AM IST

Updated : Feb 23, 2023, 6:35 PM IST

Firing in Bharatpur
Firing in Bharatpur

भरतपुर में गुरुवार को सुबह जिम से निकलते ही एक पहलवान पर अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. गंभीर रूप से घायल पहलवान को पुलिस ने आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है.

जिम से निकल रहे पहलवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग

भरतपुर. शहर के काली बगीची क्षेत्र में गुरुवार सुबह जिम करके घर लौट रहे व्यक्ति पर दिनदहाड़े 6-7 अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. घटना में व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. उसे आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. फायरिंग में गंभीर रूप से घायल लाला पहलवान को जयपुर रेफर कर दिया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस अभी तक हमला करने वाले बदमाशों की पहचान नहीं कर पाई है, घायल के भी पर्चा बयान नहीं हो सके हैं.

पुलिस अब आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के लिए पुरानी हिस्ट्री शीट खंगाल रही है. पड़ताल में सामने आया है कि जिस लाला पहलवान पर फायरिंग हुई है वो खुद हिस्ट्री शीटर रहा है. लाला पहलवान के खिलाफ कई मारपीट के मामले भी दर्ज हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि किसी पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग की घटना हुई है. अटलबंध थाना प्रभारी विजय सिंह छौंकर ने बताया कि घायल लाला पहलवान का पर्चा बयान नहीं हो सका है. घटना के वीडियो से अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है. सीसीटीवी फुटेज आदि से हमलावरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस आरोपियों की पहचान कर धरपकड़ के प्रयास कर रही है.

विजय सिंह छौंकर ने बताया कि घायल लाला पहलवान सेवर थाना का हिस्ट्री शीटर रहा है. उसके खिलाफ मारपीट के करीब एक दर्जन मामले भी दर्ज हैं. फिलहाल घायल लाला पहलवान का जयपुर में उपचार चल रहा है.

पुरानी रंजिश हो सकती है हमले की वजहः जानकारी के अनुसार लाला पहलवान बजरी का काम करता है. लाला पहलवान की पार्टनरशिप में कई प्राइवेट बसें भी संचालित हैं. ऐसे में आशंका है कि किसी पुरानी रंजिश के चलते लाला पहलवान पर यह फायरिंग हुई है. हालांकि अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि लाला पहलवान पर आखिर फायरिंग किसने और क्यों की है?.

सुबह जिम करने गया थाः गजेंद्र उर्फ लाला पहलवान नाम का व्यक्ति सुबह जिम करने आया था. वह जिम के बाद घर लौट रहा था कि 6 से 7 बदमाशों ने उसपर फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि पहलवान को 5 गोलियां लगी हैं. हमलावरों ने फायरिंग के बाद घायल पहलवान को लाठियां से भी पीटा. पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पढ़ें- Ruckus in Alwar : भाजपा नेता के साथ धक्का-मुक्की, समर्थकों ने लगाया जाम

सीओ सिटी सतीश वर्मा ने बताया कि जिले के अनाहा गांव निवासी गजेंद्र उर्फ लाला (40) काली बगीची में एक जिम से कसरत कर निकल रहा था. इस दौरान करीब 6-7 बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में पहलवान के हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर 5 गोलियां लगने की बात सामने आ रही है. घायल का आरबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में फायरिंग के बाद गजेंद्र उर्फ लाला जिम के बाहर बेसुध पड़ा है और तीन लोग लाला पहलवान को लाठी से पीटते नजर आ रहे हैं. एक अन्य हमलावर घायल पहलवान पर फायरिंग करते दिख रहा है. तीसरे हमलावर के हाथ में भी हथियार साफ दिखाई दे रहा है. इस मामले में सीओ सिटी सतीश वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है. सतीश वर्मा का कहना है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा.

घायल लाल पहलवान का वीडियो आया सामनेः फायरिंग में घायल हुए लाला पहलवान का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है. घायल लाला पहलवान का अस्पताल से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में घायल लाला पहलवान बोल रहा है कि कोई दिक्कत नहीं है भैया, आपकी दुआ से सब ठीक है, आ रहा हूं बहुत जल्दी सही होकर. वहीं फायरिंग की घटना पर तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने पुलिस के अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली और घटना की निन्दा कर डीजीपी से शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई कराने के निर्देश दिए. डाॅ. गर्ग ने फायरिंग की घटना में घायल हुये लाला पहलवान की कुशलक्षेम पूछी. उन्होंने भरतपुर में पुलिस के रिक्त पदों को भरने के लिए डीजीपी उमेश मिश्रा से भी बातचीत की और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाने के लिए निर्देशित किया.

फायरिंग की घटना को लेकर भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने भी बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि घटनाओं को देखकर ऐसा लग रहा है मानो भरतपुर की पुलिस ने बदमाशों को खुली छूट दे रखी है. भरतपुर के आईजी और एसपी जनता की सेवा की बजाए नेताओं की सेवा में लगे रहते हैं. यदि भरतपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेती तो इस तरह की घटनाएं नहीं होती. भरतपुर की जनता त्रस्त है, भरतपुर क्राइम के मामले में प्रदेश में नंबर वन बन गया है.

Last Updated :Feb 23, 2023, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.