ETV Bharat / bharat

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर हमला, मौत, एक दिन पहले सुरक्षा ली गई थी वापस

author img

By

Published : May 29, 2022, 6:11 PM IST

Updated : May 30, 2022, 7:44 AM IST

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. एक दिन पहले ही मान सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ली थी. यहां घटना से ठीक पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

घटना स्थल की तस्वीर
घटना स्थल की तस्वीर

चंडीगढ़ : पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला पर रविवार को मानसा स्थित जवाहरके गांव के पास कुछ अज्ञात लोगों ने दिन दहाड़े फायरिंग की. गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. गौरतलब है कि पंजाब की आप सरकार ने हाल ही में कई लोगों की सुरक्षा वापस ली है. इसी क्रम में मूसेवाला की भी सुरक्षा एक दिन पहले ही वापस ली गई थी. मनसा अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ रणजीत राय ने बताया कि अस्पताल में तीन लोगों को लाया गया. जिनमें से सिद्धू मूसेवाला की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी. दो अन्य लोग भी लाए गए थे, उनका इलाज चल रहा है. उनके बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया है.

वारदात से ठीक पहले का सीसीटीवी फुटेज

पुलिस उपाधीक्षक (मानसा) गोबिन्दर सिंह ने बताया कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने मूसेवाला पर गोलीबारी की और उन्हें कई गोलियां लगीं. गायक पर उस वक्त हमला किया गया जब वह अपनी जीप में दो दोस्तों के साथ यात्रा कर रहे थे. बाद में, मानसा के सिविल सर्जन डॉ रणजीत राय ने संवाददाताओं को बताया कि मूसेवाला को जब सिविल अस्पताल लाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि गोली लगने से घायल हुए दो अन्य लोगों को दूसरे अस्पताल में भेज दिया गया.

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर हमला

बता दें कि मूसेवाला को कई अपराधियों से धमकियां मिल रहीं थीं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी से चुनाव भी लड़ा था. पिछले साल सितंबर में वह कांग्रेस में शामिल हुए थे. वह आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला से विधानसभा का चुनाव हार गए थे. उनका असल नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है. मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को हुआ था. वह मनसा जिले के रहने वाले थे. उनके गावं का नाम मूसावाला है. उनकी माता गांव की सरपंच हैं. उनकी गायकी जरा हटकर थी. लोग उन्हें 'गैंगस्टर रैप' वाले गायक बताते थे. उनके गानों में अक्सर बंदूकें दिख जाती थीं. लोगों का कहना है कि वह बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देते थे.

उनके एक गाने को लेकर खूब विवाद हुआ था. लोगों ने कहा कि उन्होंने सिख योद्धा की छवि को खराब किया है. विवाद बढ़ने के बाद मूसेवाला ने माफी भी मांग ली थी. उनका एक गाना 'संजू' खूब लोकप्रिय हुआ था. उन पर एके 47 रखने का भी आरोप था. इस मामले में वह जेल भी गए थे. तब उन्होंने अपनी तुलना अभिनेता संजय दत्त से की थी. मान सरकार ने पंजाब में अब तक 424 लोगों की सुरक्षा वापस ली है. सरकार का कहना है कि इन लोगों को सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं है. पंजाब के डीजीपी से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी सरकार को दूसरे मामलों में जवानों की जरूरत है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है.

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर हमला

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला अपने गाने के अनोखे अंदाज के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. जहां सिद्धू के कम समय में मशहूर होने की चर्चा है, वहीं उन्हें लेकर विवाद भी चल रहा है. सिद्धू मूसेवाला का नाम एक ही समय में कई विवादों से जुड़ा है.

मूसेवाला मामले पर विवाद : बरनाला के बडबर रेंज में फायरिंग का मामला, मानसा में 2020 में हथियारों पर गाना गाने का मामला, संजू से जुड़े विवाद में शामिल गीत गबरू के खिलाफ मामला, 'मैं भागो' को लेकर एक गाने में आपत्तिजनक टिप्पणी पर विवाद, जिसमें उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के पास जाकर गाने के लिए क्षमा मांगी थी और गायकों पर विवाद आदि.

पुलिस अधिकारी का बयान

कोरोना के दौरान चर्चा सिद्धू मुसेवाला चर्चा में आए थे. होशियारपुर बंगा के व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई थी. मुसेवाला ने उस आदमी की मौत पर गाना गाया था, जिसके लिए उन्होंने गांव वालों के रोष का सामना करना पड़ा था.

मूसेवाला की हत्या से स्तब्ध और दुखी हूं ; हमले में संलिप्त किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा :मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मानसा जिले में गोली मार कर हत्या कर दिये जाने पर रविवार को हैरानगी जताई और कहा कि हमले में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. मान ने एक ट्वीट किया कि सिद्धू मूसेवाला की बर्बर हत्या से मैं स्तब्ध और अत्यधिक दुखी हूं. हमले में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. उनके परिवार और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. मैं हर किसी से शांत रहने की अपील करता हूं.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सिद्धू मूसेवाला की मौत को दुखद घटना बताते हुए कहा कि कुछ घंटे पहले पंजाब के जाने माने चेहरे सिद्धू मूसेवाला के साथ जिस प्रकार का अन्याय हुआ है, गोलियों से छलनी कर उनकी हत्या कर दी गई है. यह बहुत ही दुखद घटना है. ये घटना पंजाब की कानून व्यवस्था को स्पष्ठ रूप से बयान करती है. पंजाब की केजरीवाल सरकार ने पहले तो सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी हटाई और जिनकी भी सिक्योरिटी हटाई उनकी गोपनीय पूरी लिस्ट पब्लिक कर दी गई.

एक तरह से ये हत्यारों को आमंत्रण था कि हमने इन लोगों की सिक्योरिटी वापस ली है अब आप अपना काम कर सकते हैं. जो लोग पंजाब को नहीं समझते, जो लोग पंजाब को नहीं जानते आज वो रिमोट कंट्रोल के माध्यम से दिल्ली में बैठकर पंजाब को चला रहे हैं. अरविंद केजरीवाल और राघव चड्ढा ये दो लोग आज पंजाब को दिल्ली में बैठकर कंट्रोल कर रहे हैं. जो लोग पंजाब को नहीं समझते, जो लोग पंजाब को नहीं जानते आज वो रिमोट कंट्रोल के माध्यम से दिल्ली में बैठकर पंजाब को चला रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल और राघव चड्ढा ये दो लोग आज पंजाब को दिल्ली में बैठकर कंट्रोल कर रहे हैं. आज सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई है उसके जिम्मेदार सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल और राघव चड्ढा हैं. इन दोनों लोगों को माफी मांगनी चाहिए और एक्सप्लनेशन देना चाहिए कि आखिर आज पंजाब में क्या हो रहा है.

इधर, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने मूसेवाला की हत्या पर स्तबधता और आक्रोश व्यक्त किया है और उनकी सुरक्षा वापस लेने के लिए राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया, 'पंजाब से कांग्रेस उम्मीदवार रहे और एक प्रतिभाशाली संगीतकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या, कांग्रेस पार्टी और पूरे देश के लिए एक भयानक सदमे की तरह है. उनके परिवार, प्रशंसकों और मित्रों के प्रति हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। इस बेहद दुखद घड़ी में हम एकजुट और अडिग हैं.'

मूसेवाला को कांग्रेस में लाने में अहम भूमिका निभाने वाले कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है. वडिंग ने ट्वीट किया, 'भगवंत मान सरकार द्वारा सुरक्षा वापस लेने के 2 दिन बाद ही उन्हें मानसा में गोलियों से भून दिया गया. पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने नैतिक अधिकार खो दिया है. इसे बर्खास्त किया जाना चाहिये.'

Last Updated :May 30, 2022, 7:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.