ETV Bharat / bharat

लखनऊ में ग्रेविटी कोचिंग सेंटर में लगी आग, 50 से अधिक बच्चों को सकुशल निकाला गया

author img

By

Published : Sep 6, 2022, 5:14 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होटल लेवाना अग्निकांड के दूसरे दिन एक कोचिंग सेंटर में भी आग लग गई. जिस समय आग लगी कोचिंग सेंटर में 50 से बच्चे अधिक मौजूद थे.

लखनऊ में ग्रेविटी कोचिंग सेंटर में लगी आग
लखनऊ में ग्रेविटी कोचिंग सेंटर में लगी आग

लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज में सोमवार को होटल लेवाना में आग लगने से 4 लोगों की मौत होने के दूसरे दिन भी आग का तांडव जारी है. शाहनजफ रोड स्थित कोचिंग में मंगलवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिस समय आग लगी उस वक्त कोचिंग में 100 से अधिक लोग मौजूद थे. हालांकि, आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया. मौके पर पहुंचे सीपी एसबी शिरडकर ने माना कि बच्चों को पढ़ाने के नाम पर एक छोटे से कमरे में कोचिंग चलाई जा रही थी, जो किसी भी प्रकार से सुरक्षित नहीं है. कैलाश कला बिल्डिंग को नगर निगम ने सील कर दिया है.

हजरतगंज के शाहनजफ रोड स्थित कैलाश कला बिल्डिंग के दूसरे तल पर स्थित ग्रेविटी कोचिंग में सुबह 11:30 पर बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी. जिस समय कोचिंग में आग लगी, उस वक्त कोचिंग में 50 से अधिक बच्चे मौजूद थे. हालांकि मौके पर मौजूद फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर काबू पाने के लिए कोशिश की गई. वहीं, कोचिंग में लगी खिड़कियों के कांच तोड़ कर धुंए को निकाला गया.

वाशरूम तोड़कर लगाए गए थे बिजली उपकरण
ग्रेविटी कोचिंग के जिस कमरे में आग लगी थी, वहां वॉशरूम हुआ करता था. लेकिन, कोचिंग प्रबंधन ने उसे तोड़कर बिजली के उपकरण लगवा दिए थे. वॉशरूम का एरिया काफी छोटा था. यही नहीं जिन कमरों में कोचिंग चल रही थी, वहां भी धुंआ निकलने के लिए एक छोटी सी खिड़की के अलावा कोई अन्य जगह नहीं थी.

4 मंजिला बिल्डिंग में चल रहे थे 8 कोचिंग सेंटर
कैलाश कला बिल्डिंग में 4 फ्लोर हैं. इसमें 8 कोचिंग संचालित हो रही हैं. जिस वक्त बिल्डिंग के दूसरे तल पर ग्रेविटी कोचिंग में आग लगी, उस समय पूरी बिल्डिंग में 100 से अधिक लोग मौजूद थे. पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने कहा कि बिल्डिंग में बच्चों को जिस तरह दो हॉल में पढ़ाया जा रहा है, वो किसी भी लिहाज से सुरक्षित नहीं है.

सील होगी कोचिंग की बिल्डिंग: पुलिस कमिश्नर
लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने बताया कि बिल्डिंग का निर्माण व्यवसायिक इस्तेमाल के लिहाज से नहीं किया गया है. अग्निशमन सुरक्षा के कोई इंतजाम भी नहीं किए गए हैं. छोटे, छोटे कमरों में क्लास चल रही है. खिड़कियां और एमरजेंसी एक्जिट भी नहीं है. कमिश्नर ने कहा कि बिल्डिंग को सील किया जाएगा. साथ ही डीजीपी व शासन के निर्देश के बाद शहर में संचालित हो रहे सभी शैक्षिक संस्थानों की जांच की जाएगी.


इसे भी पढ़ें-लखनऊ के होटल लेवाना में लगी आग, चार की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.