ETV Bharat / bharat

ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा में लगी आग, जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से कूदे लोग

author img

By

Published : Jul 13, 2023, 8:14 PM IST

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गैलेक्सी प्लाजा में गुरुवार को अचानक से आग लग गई. आग लगने के बाद लोग खुद को बचाने के लिए शीशे तोड़कर बाहर की तरफ लटक गए. एक व्यक्ति वहां से कूद गया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं है, लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है.

d
d

गैलेक्सी प्लाजा में लगी आग

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत गैलेक्सी प्लाजा में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. गैलेक्सी प्लाजा की तीसरी मंजिल पर अचानक से दोपहर में आग लग गई. वहां पर कई लोग मौजूद थे. आग लगने के कारण वे वहीं पर फंस गए. कुछ लोग जैसे तैसे करके बाहर निकल गए, लेकिन 5 से 6 लोग अंदर ही फंसे रहे. दम घुटने की वजह से लोग खुद को बचाने के लिए तीसरी मंजिल पर शीशा तोड़कर बाहर की तरफ लटक गए. एक व्यक्ति वहां से गिर गया, जिसको गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.

आग गुरुवार की दोपहर लगभग 2 बजे लगी. वहां पर कई लोग मौजूद थे. आग लगने के कारण वहां पर भगदड़ मच गई. कुछ लोग बाहर निकल आए, जबकि कई लोग अंदर फंस गए उनमें से दम घुटने की वजह से एक व्यक्ति ने शीशा तोड़ कर नीचे कूद गया, जिसको चोट आई है. वहीं दो लोग अभी भी फंसे हुए हैं. हालांकि सूचना के बाद फायर और पुलिस विभाग मौके पर पहुंची और लोगों को रेस्क्यू किया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Fire in Delhi: मायापुरी में गाड़ियों के शोरूम में लगी भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

इस अग्निकांड के बाद मॉल के आसपास भीड़ लग गई और लोग वहां पर देखने लगे. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर तेजी से वायरल हो रहा है ,जिसमें एक व्यक्ति ऊपर से जान बचाने के लिए नीचे कूद रहा है. कूदने के बाद उसको गंभीर चोटें आई हैं. हालांकि उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं है, लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के हरि नगर स्थित OYO होटल में लगी आग, बस लगाकर लोगों को निकाला गया बाहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.