ETV Bharat / bharat

दिल्ली मेट्रो में हुई छेड़छाड़ पर FIR दर्ज, हरकत में जांच एजेंसी

author img

By

Published : Jun 3, 2022, 10:56 PM IST

पीड़िता ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर जब पोस्ट डाला तो इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को मिली. पुलिस टीम ने तुरंत उससे संपर्क किया. SHO द्वारा उसके घर पर जाकर उसका बयान दर्ज किया गया है. उसके बयान पर पुलिस ने फिलहाल FIR दर्ज कर ली है. सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर पुलिस टीम आरोपी के बारे में छानबीन कर रही है. दिल्ली पुलिस की टीम लगातार पीड़ित के संपर्क में है.

fir-filed-in-delhi-metro-molestation-case
fir-filed-in-delhi-metro-molestation-case

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो में युवती के साथ हुई छेड़खानी की घटना को लेकर विभिन्न एजेंसियां हरकत में आ गई हैं. एक तरफ जहां दिल्ली पुलिस ने इस घटना को लेकर FIR दर्ज कर ली है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को नोटिस जारी किया है. उधर, DMRC ने दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराने के साथ जांच में पूरी तरह से सहयोग करने की बात कही है.


डीसीपी हरेंद्र कुमार के अनुसार, गुरुग्राम की रहने वाली युवती गुरुवार दोपहर हुड्डा सिटी सेंटर से जोर बाग मेट्रो स्टेशन जा रही थी. रास्ते में उसे एक व्यक्ति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के बारे में पूछा. जोर बाग पर जब युवती उतरी तो वह भी पीछे उतर गया और दोबारा एड्रेस पूछने के बहाने उसे फाइल दिखाई. इस दौरान उसने युवती के साथ अश्लील हरकत की. उसने पास से गुजर रहे CISF के एक जवान को इसकी शिकायत की. वह उसे सीसीटीवी कंट्रोल रूम में ले गया, जहां पर आरोपी को देखा गया. यह देखा गया कि वह गुरुग्राम की तरफ जा रही मेट्रो में सवार होकर गया है. यह घटना दो जून को 13:50 से 13:56 के बीच हुई है.


पीड़िता ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर जब पोस्ट डाला तो इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को मिली. पुलिस टीम ने तुरंत उससे संपर्क किया. SHO द्वारा उसके घर पर जाकर उसका बयान दर्ज किया गया है. उसके बयान पर पुलिस ने फिलहाल FIR दर्ज कर ली है. सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर पुलिस टीम आरोपी के बारे में छानबीन कर रही है. दिल्ली पुलिस की टीम लगातार पीड़ित के संपर्क में है. दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने इस घटना को लेकर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जानकारी दी है. उनका कहना है कि इस मामले में तुरंत FIR दर्ज की गई है. पीड़िता से संपर्क कर उनका बयान दर्ज किया गया है और इस मामले की गंभीरता के साथ छानबीन की जा रही है.

ट्वीट कर पीड़िता ने की शिकायत.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के जोर बाग मेट्रो स्टेशन पर युवती से छेड़छाड़, ट्वीट कर की शिकायत


उधर इस मामले को लेकर DMRC का कहना है कि वह अपने मेट्रो नेटवर्क में सुरक्षित सफर देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. जोर बाग मेट्रो स्टेशन पर हुई घटना को लेकर उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों के समक्ष यह मुद्दा उठाया है. दिल्ली पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज की है. दिल्ली पुलिस को वह सीसीटीवी फुटेज दी गई है, जिसमें यह घटना कैद हुई थी. दिल्ली मेट्रो में सीसीटीवी कैमरे के अलावा पैसेंजर इमरजेंसी अलार्म भी लगा हुआ है, जिससे कोई भी यात्री परेशानी होने पर ट्रेन ऑपरेटर से संपर्क कर सकता है. इसके अलावा दिल्ली मेट्रो की हेल्पलाइन 155370 पर भी शिकायत की जा सकती है.


मेट्रो में हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में उन्होंने कहा है कि पीड़िता ने ट्विटर पर इस भयावह घटना का खुलासा किया है. उन्होंने दिल्ली मेट्रो पुलिस के डीसीपी को नोटिस जारी करते हुए पूरी घटना पर जवाब मांगा है. इसके साथ ही उस घटना की फुटेज भी उपलब्ध कराने के लिए कहा है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली मेट्रो में दिनदहाड़े एक लड़की का यौन उत्पीड़न कराने की यह चौंकाने वाली घटना है. उन्होंने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.